UPSC भर्ती: स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन
संघ लोक सेवा आयोग यानी कि UPSC ने 77 CISF AC (EXE), वरिष्ठ डेवलपर्स, सॉफ्टवेयर डिजाइनर, वायु सुरक्षा अधिकारी, उप निदेशक और विभिन्न रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि वे आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को जांच लें। उसके बाद अगर वे सारी पात्रता पूरी करते हैं तब ही आवेदन करें। आइए जानते हैं सारी जानकारी।
31 दिसंबर तक करें आवेदन
उम्मीदवारों को बता दें कि UPSC ने CISF AC (EXE) LDCE 2019 पद पर टेनटिव कुल दस भर्तियां निकाली हैं, जिसमें से सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए छह, अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए एक एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए तीन पद हैं। इस भर्ती के लिए 31 दिसंबर, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। साथ ही बता दें कि इस पद के लिए भर्ती परीक्षा 3 मार्च, 2019 को आयोजित की जाएगी।
क्या होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अगर शारीरिक योग्यता की बात करें तो पुरूष उम्मीदवार की लम्बाई 165 सेमी (सामान्य एवं अनुसूचित जाति) और 162.5 सेमी (अनुसूचित जनजाति), सीना 81 सेमी (5 सेमी न्यूनतम विस्तार के साथ) और महिला उम्मीदवार की लम्बाई 157 सेमी (सामान्य और अनुसूचित जाति) और 154 सेमी (अनुसूचित जनजाति) होनी चाहिए।
क्या होगी चयन प्रक्रिया?
चयन के लिए उम्मीदवारों को पहले परीक्षा देनी होगी, फिर उनको शारीरिक और चिकित्सा मानक परीक्षण से गुजरना होगा। अगर हम लिखित परीक्षा की बात करें तो इसमें दो पेपर होंगे। पेपर-1 में दो भाग पेपर-A और पेपर-B होगा। पेपर-A जनरल एबिलिटी एंड इंटेलिजेंस और पेपर-B प्रोफेशनल स्किल का होगा। दोनों भाग 150-150 नंबर के होंगे। इसमें 75-75 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर-2 निबंध, प्रीशियस राइटिंग और कम्प्रेशन का होगा, ये 100 नंबर का होता है।
शारीरिक परीक्षण में करना होगा ये
शारीरिक परीक्षण को देखें तो इसमें पुरूष उम्मीदवरों को 100 मीटर की दौड 16 सेकंड, 800 मीटर की दौड 3 मिनट 45 सेकंड, 3.5 मीटर का लॉन्ग जंप और 4.50 मीटर का शॉट पुट (7.26 Kgs.) करना होगा। महिला उम्मीदवारों को 100 मीटर की दौड 18 सेकंड, 800 मीटर की दौड 4 मिनट 45 सेकंड में और 3 मीटर की लॉन्ग जंप करनी होगी। लिखित परीक्षा के लिए सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट से या दी गई अधिसूचना में देख सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन 5 दिसंबर, 2018 से 31 दिसंबर, 2018 तक किए जा सकते हैं, इसके बाद लिंक बंद कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन करने के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर अॉनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को आवेदन की हार्ड कॉपी सत्यापन और आगे संचरण के लिए Director General, Central Industrial Security Force, 13, CGO Complex, Lodi Road, New Delhi-110003, पर भेजनी होगी।
अधिसूचना यहां से देखें
उम्मीदवार अगर UPSC भर्ती 2019 के लिए इच्छुक हैं और अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आधिकारिक अधिसूचना देखें। साथ ही आपको बता दें कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे। अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।