
चार्टेड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं? 11वीं के साथ इस तरह से करें तैयारी
क्या है खबर?
चार्टेड अकाउंटेंट (CA) भारत की सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक है। ये सबसे कठिन प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में भी शामिल है।
वित्तीय क्षेत्र में करियर बनाने की चाह में छात्र 11वीं से ही परीक्षा की तैयारी में जुट जाते है।
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स के साथ 3 स्तरीय CA कार्यक्रम प्रदान करता है।
आइए जानते हैं कि 11वीं के साथ CA की तैयारी कैसे करें।
योजना
पढ़ाई के लिए बनाएं सही योजना
सबसे पहले 11वीं के छात्र ये तय करें कि वे 12वीं के बाद CA का कोर्स करना चाहते है या नहीं।
CA की तैयारी आसान नहीं होती। इसके लिए छात्रों को एक दिन में 8 से 10 घंटे पढ़ाई करनी होगी।
पढ़ाई के लिए सही योजना बनाएं। समय को इस प्रकार बांटे करें कि आपके सभी विषय उसमें कवर हो जाएं और परीक्षा से पहले रिवीजन का समय भी मिले।
अपने कमजोर विषय पर ज्यादा फोकस करें।
ऑनलाइन
कोचिंग का सहारा लें
CA फाउंडेशन की तैयारी के 11वीं के छात्र कोचिंग या ऑनलाइन क्लासेस का सहारा ले सकते है।
CA फाउंडेशन की परीक्षा में सफल होने के लिए बहुत जरूरी है कि आपको शिक्षक से सही परामर्श मिले।
स्कूल में ये संभव नहीं है। इसके लिए CA के कोचिंग सेंटर ही सही विकल्प है। नॉन-कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र खासतौर पर सही कोचिंग का चुनाव करें।
ऑनलाइन क्लासेस की सहायता से घर पर बैठे भी CA की तैयारी की जा सकती है।
टेस्ट
मॉक टेस्ट हल करें
11वीं के छात्र ऑनलाइन टेस्ट सीरीज में शामिल हो सकते हैं। नियमित तौर पर मॉक टेस्ट हल करें।
इससे परीक्षा के पैटर्न का अंदाजा लग जाता है। मॉक टेस्ट से समय प्रबंधन में सुधार होने के साथ आपकी तैयारी का पता चलता है।
पिछले साल के प्रश्नपत्रों को भी हल करें। पंजीकरण करवाने के बाद ICAI की तरफ से CA की तैयारी के लिए अध्ययन सामग्री से भी अपनी तैयारी शुरू कर सकते है।
11वीं
11वीं की पढ़ाई के साथ ऐसे बैठाए समायोजन
CA कोर्स एक बहुत लंबा कोर्स है। छात्रों को 11वीं की पढ़ाई और CA की तैयारी एक साथ करनी होगी।
CA की तैयारी के दौरान छात्र स्कूल के पाठ्यक्रम को नजरअंदाज करते है। ऐसा करने से 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उनका प्रदर्शन खराब हो जाता है।
कॉमर्स स्ट्रीम के विकल्प चुनने वाले छात्र खासतौर पर 11वीं के पाठ्यक्रम पर ध्यान दें।
इससे आपके बेसिक्स क्लियर होंगे जो आगे की पढ़ाई में मदद करेंगे।
जानकारी
12वीं के बाद कर सकते हैं कोर्स
अकाउंट्स, ऑडिटिंग, कॉर्पोरेट फाइनेंस, टैक्सेशन, फाइनेंशियल एनालिसिस आदि में रूचि रखने वाले छात्र CA का कोर्स कर सकते हैं। CA बनने के लिए कॉमर्स स्ट्रीम 12वीं में 50% या उससे अधिक अंक होने चाहिए। ग्रेजुएशन के बाद भी कोर्स के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।