CBSE: बोर्ड परीक्षा में भाग लेने के लिए प्राइवेट उम्मीदवार 12 सितंबर से कर सकेंगे आवेदन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने विद्यार्थियों के लिए अहम सूचना जारी की है। इसके मुताबिक, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए प्राइवेट (स्वयंपाठी) उम्मीदवारों के ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू की जाएगी। जो उम्मीदवार बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन भरने की आखिरी तारीख 11 अक्टूबर है। उम्मीदवार विलंब शुल्क के साथ 19 अक्टूबर तक भी आवेदन कर पाएंगे।
प्राइवेट उम्मीदवार के रूप में कौन कर सकता है आवेदन?
CBSE ने प्राइवेट उम्मीदवारों को अलग-अलग श्रेणी में विभाजित किया है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें परिणाम में आवश्यक रिपीट की श्रेणी में रखा गया है या जो कंपार्टमेंट परीक्षा में पास नहीं हो पाए, वे आवेदन कर सकते हैं। साल 2018, 2019, 2020, 2021, 2022, 2023 के विद्यार्थी जो विभिन्न विषयों में प्रदर्शन सुधारना चाहते हैं या 2022, 2023 के उत्तीर्ण अभ्यर्थी जो अतिरिक्त विषय में उपस्थित होना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं।
कितना है आवेदन का शुल्क?
5 विषयों के लिए परीक्षा शुल्क 1,500 रुपये हैं, प्रत्येक अतिरिक्त विषय के लिए उम्मीदवारों को 300 रुपये शुल्क देना होगा। कंपार्टमेंट और परिणाम सुधार परीक्षा में उपस्थित होने के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है। प्रत्येक विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को 150 रुपये शुल्क देना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख निकल जाने के बाद विद्यार्थी विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकेंगे, इसके लिए उन्हें 2,000 रुपये देने होंगे।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर प्राइवेट स्टूडेंट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां परीक्षा फॉर्म लिंक पर क्लिक कर आवश्यक विवरण दर्ज भरें और दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सब्मिट करें। प्राइवेट उम्मीदवार ध्यान रखें कि केवल फॉर्म जमा करने से उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने का अधिकार नहीं मिलेगा। उम्मीदवारों को बोर्ड की पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा।
CBSE ने नहीं बढ़ाई LOC फॉर्म आवेदन भरने के लिए अंतिम तारीख
10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की सूची (LOC) फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 18 सितंबर है। CBSE ने नोटिस जारी कर सूचना दी है कि फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी। ऐसे में उम्मीदवार जल्द से जल्द फॉर्म भर लें। CBSE ने चेतावनी दी है कि LOC फॉर्म में गलती होने पर विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के लिए अयोग्य ठहराया जा सकता है। उम्मीदवार विलंब शुल्क के साथ 19 सितंबर तक फॉर्म भर सकेंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
CBSE 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख पहले ही घोषित कर चुका है। इसके मुताबिक, 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। प्राइवेट विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन फरवरी, मार्च और अप्रैल महीने में किया जाएगा।