लॉकडाउन में चल रही इन सरकारी नौकरियों के लिए करें आवेदन, मिलेगा अच्छा वेतन
कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है। ऐसे में अगर आपको लग रहा कि सरकारी नौकरियां नहीं निकल रही हैं तो ऐसा मानना आपकी सबसे बड़ी गलती है। लॉकडाउन में भी विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन मांगे जा रहें हैं। ISRO से लेकर अन्य कई बड़े संगठनों में भर्ती प्रक्रिया चल रही है। आज के इस लेख में हमने ऐसी ही कई सरकारी नौकरियों के बारे में बताया है, जिससे के लिए आप आवेदन कर सकते हैं।
बिहार में इन विभागों में चल रही भर्ती
बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) ने उरवन लोकल बॉडीज के तहत सिटी मैनेजर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 मई, 2020 तक चलेगी। इसके साथ ही BCECEB ने अमीन पदों के लिए शारीरिक रूप से अलग-थलग श्रेणियों के लिए ऑनलाइन आवेदन भी मांगे हैं। इसके लिए उम्मीदवार 30 अप्रैल, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 02 मई, 2020 है।
DDA भर्ती के लिए करें आवेदन
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने विभिन्न विभागों में स्टेनोग्राफर, माली, पटवारी, सहायक लेखा अधिकारी, सहायक निदेशक, योजना सहायक और अन्य के पद पर भर्ती निकाली है। लॉकडाउन के कारण इसकी आवेदन तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है और अब उम्मीदवार 30 अप्रैल, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 04 मई, 2020 है। 600 से भी अधिक पदों के लिए 10वीं पास से लेकर स्नातक पास उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं।
IOCL और IGNOU भर्ती के लिए करें आवेदन
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने इंजीनियर/अधिकारी और स्नातक अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए आमंत्रित हैं। ये भर्ती GATE 2020 स्कोर के माध्यम से की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 मई, 2020 है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली ने निदेशक, रजिस्ट्रार, उप रजिस्ट्रार, जनसंपर्क अधिकारी के पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। पदों के लिए आवेदन तिथि 21 मई, 2020 तक बढ़ा दी गई है।
वैज्ञानिक पदों के लिए करें आवेदन
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (IT) के तहत सोसाइटी फॉर एप्लाइड माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च ने वैज्ञानिक बी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल, 2020 तक आवेदन करने के योग्य हैं। वैज्ञानिक सी के पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों को अधिकतम 2,08,700 रुपये, वैज्ञानिक बी के पद के लिए उम्मीदवारों को 1,77,500 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।