इस सप्ताह किसी भी दिन जारी हो सकता है CUET UG का परिणाम, ऐसे देख सकेंगे
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित हुए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) का परिणाम इस सप्ताह किसी भी दिन जारी कर सकती है। कुछ दिनों पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने घोषणा की थी कि 15 जुलाई तक परिणाम जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 2 से 3 दिनों में परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकेंगे।
लाखों छात्रों को है परिणामों का इंतजार
CUET परीक्षा 21 मई से शुरू होकर 23 जून तक चली थी। इस साल परीक्षा के लिए लगभग 14.99 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था, इसमें से लगभग 6.51 लाख महिलाएं थी। ये पिछले साल की तुलना में 41 फीसदी अधिक आवेदन हैं। सबसे ज्यादा आवेदन दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए मिले हैं। परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे अपने अंकों के अनुसार विभिन्न कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकें।
29 जून को जारी हुई थी अंतरिम उत्तर कुंजी
CUET परीक्षा का अंतरिम उत्तर कुंजी 29 जून को जारी की गई थी। उम्मीदवारों को इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 1 जुलाई तक का समय दिया गया था। इसके बाद UGC अध्यक्ष ने जानकारी दी थी कि NTA CUET की संशोधित उत्तर कुंजी अपलोड करने का सिलसिला जारी रखेगा। इस पर उम्मीदवार बिना किसी शुल्क का भुगतान किए आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। अंतिम परिणाम के साथ अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी की जाएगी।
ऐसे देख सकेंगे परिणाम
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से CUET UG का परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। यहां होम पेज पर उपलब्ध 'CUET UG परीक्षा परिणाम 2023' के लिंक पर क्लिक कर आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा। परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। परिणाम के साथ ही अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी की जाएगी। इस बार NTA ने उत्तर कुंजी से कुल 155 सवालों को ड्राप किया है, ऐसे में उम्मीदवारों के अंतिम स्कोर पर प्रभाव पड़ेगा।
CUET स्कोर के आधार पर ऐसे मिलेगा छात्रों को दाखिला
CUET का परिणाम जारी होने के बाद सभी विश्वविद्यालय मेरिट लिस्ट तैयार करेंगे। इसके बाद अपने नियमों के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया को शुरू करेंगे। विश्वविद्यालयों की काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया के लिए छात्रों को अलग से आवेदन करना होगा। कोर्स की पसंद और वरीयता और CUET स्कोर के आधार पर रैंक लिस्ट जारी होगी। दिल्ली विश्वविद्यालय ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अन्य विश्वविद्यालयों की काउंसलिंग प्रक्रिया की जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटों को चेक करते रहें।