CUET UG 2023 के लिए आवेदन प्रकिया शुरु, 12 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 (CUET UG) के लिए आवेदन प्रकिया शुरु कर दी है। 9 फरवरी से पंजीकरण प्रकिया शुरु हो गई है, जो 12 मार्च 2023 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजेंसी द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, CUET UG परीक्षा का आयोजन 21 मई से 31 मई, 2023 तक किया जाएगा। वहीं CUET PG परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रकिया मार्च में शुरु हो सकती है।
कौन दे सकता है CUET
CUET UG के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है। किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने या साल 2023 में 12वीं की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवारों को उस विश्वविद्यालय के आयु मानदंड को पूरा करना होगा, जिसमें वे प्रवेश लेना चाहते हैं। इसका कारण है कि कई विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयु सीमा निर्धारित होती है।
जानिए परीक्षा पैटर्न
CUET UG का सिलेबस NCERT के 12वीं क्लास के सिलेबस से मिलता जुलता है। परीक्षा में आमतौर पर सामान्य ज्ञान, क्वांटिटेटिव रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, सामान्य मानसिक क्षमता, करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। CUET कंप्यूटर आधारित परीक्षा है, जो हिंदी, अंग्रेजी के अलावा 11 अन्य भाषाओं में आयोजित की जाती है। जिसमें असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा शामिल हैं। विद्यार्थी अपनी सुविधा के अनुसार भाषा चुनाव कर सकते हैं।
क्या है CUET?
CUET ऑल इंडिया लेवल का एंट्रेंस टेस्ट है, जिसे पास करके विद्यार्थी विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों में UG, PG और PHD कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। यह परीक्षा साल में एक बाद आयोजित होती है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इसे संचालित कराती है। इससे विद्यार्थियों को अलग-अलग विश्वविद्यालयों के लिए अलग-अलग एंट्रेंस टेस्ट नहीं देना होता। पहले मेरिट प्रकिय के चलते छात्रों को मनचाहे कॉलेज में प्रवेश नहीं मिल पाता था। ऐसे में सरकार ने ये परीक्षा शुरु की है।
CUET पास करने के बाद इन विश्वविद्यालयों में मिल सकेगा प्रवेश
CUET पास करने के बाद विद्यार्थियों को दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, उड़ीसा विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, राजीव गांधी विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में प्रवेश मिल सकेगा। इसी तरह गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, असम विश्वविद्यालय, डॉक्टर हरी सिंह गौर विश्वविद्यालय, विश्व भारती विश्वविद्यालय, पांडिचेरी विश्वविद्यालय, बाबा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, हैदराबाद यूनिवर्सिटी समेत विभिन्न राज्यों के उच्च विश्वविद्यालयों में भी प्रवेश मिल सकेगा।