हैदराबाद के ये प्रोफेसर छात्रों को देते हैं फ्री में शिक्षा, आवास और भोजन
आज के समय में पढ़ाई काफी मंहगी हो गई है। जिस कारण हर कोई पढ़ाई नहीं कर पाता है। लेकिन कई ऐसे लोग हैं, जो फ्री में वंचित बच्चों को पढ़ाते हैं। EFL (अंग्रेजी और विदेशी भाषा) विश्वविद्यालय के अरब स्टडीज विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ सैयद जहाँगीर भी गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ाते हैं। सैयद जहाँगीर की इस पहल से काफी बच्चों को फायदा हो रहा है। इससे वे अपने सपने पूरे कर सकते हैं।
पिछले 10 साल से दे रहे हैं शिक्षा
प्रोफेसर अपने हैदराबाद के छोटे से संस्थान में 200 से भी अधिक गरीब बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ एक दिन में तीनों समय भोजन और आवास प्रदान करते हैं। वे पिछले लगभग 10 साल से गरीब बच्चों को ये सुविधा दे रहे हैं। उनके ऐसा करने से गरीब बच्चों को एक नई दिशा मिल रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जहाँगीर गरीब बच्चों को भाषा, सोशल और पॉलिटिकल साइंस पढ़ाते हैं।
अच्छे स्कूल से ज्यादा जरुरी है अच्छा शिक्षक
ANI के अनुसार उन्होंने कहा कि वे मानते है कि कमजोर वर्गों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की अधिक आवश्यकता है। अगर हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे सबसे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें तो उन्हें एक बेहतरीन स्कूल के बजाय अच्छा शिक्षक मिलना चाहिए।
मॉडर्न स्टाइल में पढ़ाया जाता है बच्चों को
प्रोफेसर ने बताया कि उन्होंने एक अंग्रेजी मॉडल इस्लामिक विश्वविद्यालय शुरू किया है। जिसमें बच्चे अंग्रेजी, संस्कृत, अरबी, उर्दू और पारसी जैसी कई भाषाएँ सीख सकते हैं। उन्हें यहां पर मॉडर्न स्टाइल में पढ़ाया जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे सुबह EFL विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों को पढ़ाते हैं और बाकी का दिन पिछड़े वर्ग के बच्चों के साथ बिताते हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए उनके पास आते हैं।
कई पूर्व छात्र कर रहे हैं अच्छे पदों पर काम
प्रोफेसर ने बताया कि उनके पूर्व छात्र अभी बहुराष्ट्रीय कंपनियों में भाषा अनुवादक के रूप में काम कर रहे हैं। उनके संस्थान में आठ साल तक पढ़ने वाला छात्र अब साइंस टीचर है। उनके छात्रों के अनुसार प्रोफेसर उनकी सभी जरुरतों को पूरा करते हैं।