CSIR UGC-NET परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, ऐसे करें डाउनलोड
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) की विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC-NET) की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी को देख कर डाउनलोड कर सकते हैं। CSIR UGC-NET की परीक्षाएं 29 जनवरी, 2022 और 15 से 17 फरवरी, 2022 के बीच आयोजित की गई थीं।
CSIR NET परीक्षा की उत्तर कुंजी कैसे डाउनलोड करें?
CSIR NET परीक्षा की उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट www.csirnet.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर 'Joint CSIR UGC-NET 2021 exam' परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया लॉगिन पेज खुलेगा, यहां अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड या जन्म तिथि दर्ज करें और लॉगिन करें। इसके बाद परीक्षा की उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। उम्मीदवार चाहें तो इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
25 फरवरी तक आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा
जिन अभ्यर्थियों को लगता है कि इस उत्तर कुंजी में किसी प्रश्न का गलत उत्तर दिया गया है तो वह इसके लिए विरोध दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 25 फरवरी, 2022 तक का मौका दिया गया है। उम्मीदवार इस तिथि की रात 9 बजे तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। बता दें कि प्रति उत्तर चुनौती दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।
आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया क्या है?
उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने के लिए वेबसाइट www.csirnet.nta.nic.in पर जाएं। अब अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें और लॉगिन करें। इसके बाद "view Question Paper" पर क्लिक करें और इसके बाद जिस उत्तर के खिलाफ आपत्ति दर्ज करानी है, उसके सामने "click to view /challenge answer key" पर क्लिक करें। इसके बाद 'save your claims' पर क्लिक करें और उत्तर से संबंधित दस्तावेज अपलोड करें। अंत में आपत्ति दर्ज कराने के लिए निर्धारित शुल्क जमा कर दें।
CSIR UGC-NET से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए NTA हेल्प डेस्क पर करें संपर्क
CSIR UGC-NET परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार NTA की तरफ से बनाई गई हेल्प डेस्क 011- 40759000 या ई-मेल आईडी csirnet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।