UPTET 2021: ग्रामीण इलाकों में नहीं बनेंगे परीक्षा केंद्र, 12 जनवरी से जारी होंगे एडमिट कार्ड
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 पेपर लीक होने के बाद 23 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने तैयारी तेज कर दी है।
दैनिक भास्कर के अनुसार, इस बार परीक्षा केंद्र ग्रामीण इलाकों में नहीं बनाए जाएंगे।
इसके साथी UPTET परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित कराने के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने 500 से कम अभ्यर्थियों वाले परीक्षा केंद्रों को खत्म करने का निर्णय लिया है।
परीक्षा केंद्र
इस बार कम हो सकते हैं 500 परीक्षा केंद्र
बता दें कि दोबारा परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन नहीं करना पड़ेगा और न ही आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
पिछली बार UPTET परीक्षा के लिए 2,554 केंद्र बनाए गए थे, लेकिन इस बार 500 परीक्षा केद्र कम हो सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह के अंदर परीक्षा केंद्र निर्धारित होने के बाद पेपर-1 और पेपर-2 परीक्षा के लिए UPTET एडमिट कार्ड UPTET की आधिकारिक वेबसाइट पर 12 जनवरी, 2022 तक अपलोड कर दिया जाएगा।
मुफ्त यात्रा
परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए परीक्षार्थी मुफ्त में करेंगे यात्रा
UPTET पेपर लीक के बाद 23 जनवरी को दोबारा परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए इस बार परीक्षार्थियों को अपनी जेब से पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
राज्य सरकार ने परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए मुफ्त यात्रा कराने का ऐलान किया है।
इस सुविधा के लिए परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा, जिसके बाद वह उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे।
परीक्षा पैटर्न
UPTET परीक्षा पैटर्न कैसा होगा?
UPTET परीक्षा को दो पेपरों में बांटा गया है- कक्षा 1 से 5 के लिए पेपर I और कक्षा 6 से 8 के लिए पेपर II और दोनों पेपरों में चार विषय (बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I, भाषा II, गणित) सामान्य हैं।
हालांकि, पेपर- II में, गणित और विज्ञान (गणित और विज्ञान शिक्षक के लिए) या सामाजिक अध्ययन / सामाजिक विज्ञान (सामाजिक अध्ययन / सामाजिक विज्ञान शिक्षक के लिए)। प्रत्येक पेपर में 2:30 घंटे के लिए 150 प्रश्न होंगे।
शेड्यूल
इस बार परीक्षा का शेड्यूल क्या है?
23 जनवरी, 2022 को यह परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग 27 जनवरी, 2022 को उत्तर कुंजी जारी करेगा। इस उत्तर कुंजी पर अभ्यर्थियों को 1 फरवरी, 2022 तक आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया जाएगा।
इसके बाद 23 फरवरी, 2022 को बोर्ड द्वारा अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी।
इसी अंतिम कुंजी के आधार पर बोर्ड द्वारा 27 फरवरी, 2022 को परिणामों की घोषणा की जाएगी।
समय
दो पालियों में होगी UPTET परीक्षा
बता दें कि 23 जनवरी, 2022 को प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10:00 से 12:30 के बीच प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित होगी और दोपहर 2:30 से 5:00 बजे दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा आयोजित होगी।
UPTET देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में से एक है और इस साल इसकी दोनों पालियों के पेपर को मिलाकर तकरीबन 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी इसमें हिस्सा लेंगे।
डाउनलोड
UPTET एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
सबसे पहले उम्मीदवार को UPTET 2021 की अधिकारिक वेबसाइट www.updeled.gov.in पर जाना होगा और UPTET पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद 'UPTET admit card link' पर क्लिक करें। अब उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां अभ्यर्थी द्वारा मांगी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
उम्मीदवार की स्क्रीन पर उसका 'UPTET Hall Ticket 2021' होगा। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट की हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।