हरियाणा 12वीं रिजल्ट: लड़कियों ने मारी बाजी, 499 नंबर प्राप्त कर मनीषा ने किया टॉप
क्या है खबर?
हरियाणा बोर्ड ने 12वीं के लाखों छात्रों का इतंजार खत्म कर बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया है।
इस साल पिछले वर्ष की अपेक्षा रिजल्ट अच्छा रहा है। आर्ट्स स्ट्रीम की मनीषा ने टॉप किया है।
बता दें कि हरियाणा 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे पहले ही जारी कर दिए गए थे। इस साल कोरोना वायरस के कारण नतीजे आने में देरी हो गई। आमतौर पर रिजल्ट मई में घोषित होता है।
टॉपर
मनीषा ने किया टॉप
12वीं में इस बार लड़कियों ने सफलता का परचम लहराया है। महेंद्रगढ़ की मनीषा ने हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (HBSE) की 12वीं की परीक्षा में टॉप किया है। उनके 500 में से 499 नंबर आए हैं।
वहीं दूसरे स्थान पर मोनिका और तीसरे स्थान पर अमनदीप कौर हैं।
कॉमर्स स्ट्रीम में पुष्पा और संयम ने संयुक्त रूप से 498 नंबरों के साथ टॉप किया है।
साइंस स्ट्रीम में भावना यादव ने 496 नंबर के साथ टॉप किया।
पास प्रतिशत
कुल इतने छात्रों के पास की परीक्षा
इस साल हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा में कुल पास प्रतिशत 80.34 प्रतिशत रहा है, जो कि पिछले साल से लगभग 6 प्रतिशत ज्यादा है। साल 2019 में पास प्रतिशत 74.48 प्रतिशत रहा था।
इसके साथ ही लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। कुल 86.30 प्रतिशत छात्राएं और 75.06 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है।
बता दें कि साल 2020 की 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 2.25 लाख छात्र शामिल हुए थे।
विवरण
सरकारी स्कूल का पास प्रतिशत रहा 79.80 प्रतिशत
इस साल साइंस स्ट्रीम में कुल 82.55 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 89.43 प्रतिशत और आर्ट्स स्ट्रीम में 78.80 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।
इसके साथ ही सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 79.78 प्रतिशत और निजी स्कूलों का पास प्रतिशत 80.97 प्रतिशत रहा है।
अगर हम क्षेत्र अनुसार रिजल्ट की बात करें तो ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों का पास प्रतिशत 79.14 प्रतिशत और शहरी छात्रों का पास प्रतिशत 82.88 प्रतिशत रहा है।
10वीं का रिजल्ट
हिसार की ही ऋषिता ने किया 10वीं में टॉप
11 जुलाई को जारी हुए 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट के अनुसार हिसार के नारनौंद की ऋषिता ने 100 प्रतिशत नंबर के साथ टॉप किया। वहीं 99.8 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान चार लड़कियां उमा, कल्पना, निकिता मारुति सावंत, स्नेह और अंकिता हैं।
इसके साथ ही तीसरे स्थान पर संयुक्त से नौ छात्र चहक, रोहित, किरण कुमावत, हिमांशी, अंशु, मनु, भूमिका, सलोनी और गर्विता हैं।
वहीं कुल 64.59 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है।
रिजल्ट
कैसे देखें अपना रिजल्ट?
छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज पर इसके लिए दिए गए लिंक पर टैप करें।
अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे रोल नंबर आदि दर्ज करें और सबमिट बटन पर टैप करें।
इसके बाद आपका रिजल्ट आपेक सामने होगा। उसे देखें और डाउनलोड कर रख लें। साथ ही उसका प्रिंट आउट निकलवा लें।