Page Loader
CTET 2020 की नई तारीखों का हुआ ऐलान, 31 जनवरी को होगी परीक्षा

CTET 2020 की नई तारीखों का हुआ ऐलान, 31 जनवरी को होगी परीक्षा

Nov 04, 2020
06:44 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2020 का आयोजन अब अगले साल किया जाएगा। इसकी जानकारी हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबासाइट पर एक नोटिस जारी कर दी है। इससे पहले इसका आयोजन 5 जुलाई को किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। इसके लिए फरवरी में ही आवेदन हो चुके थे। आइए जानें अब कब होगी परीक्षा।

तारीख

कब होगी परीक्षा?

CTET 2020 परीक्षा में शामिल होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। अब इसका आयोजन 31 जनवरी, 2021 (रविवार) को किया जाएगा। जारी हुए नोटिस के अनुसार पहले इसका आयोजन पूरे देश के 112 शहरों में किया जाना था, लेकिन अब सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को पालन करते हुए इसके लिए परीक्षा केंद्र 135 शहरों में बनाए जाएंगे। परीक्षा के लिए अब 23 नए शहरों में केंद्र बनाए जाएंगे।

जानकारी

परीक्षा के लिए बदल सकते हैं शहर

इसके अलावा नोटिस में यह भी बताया गया है कि जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए शहर बदलना चाहते हैं तो वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 7 नवंबर से 16 नवंबर तक शहर बदल सकते हैं। साथ ही उम्मीदवारों को नई अपडेट्स के लिए लगातार आधिकारिक वेबसाइट देखने के लिए कहा गया है। इससे उन उम्मीदवारों को काफी राहत मिली है, जो परीक्षा का इंतजार कर रहे थे और महामारी के कारण तैयारी नहीं कर पाए थे।

CTET

क्या है CTET?

CTET एक राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा है। इसका आयोजन प्राथमिक और उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को पात्रता देने के लिए किया जाता है। बता दें कि CTET में दो पेपर (पेपर-1 और पेपर-2) शामिल हैं। पेपर-1 का आयोजन क्लास 1-5वीं तक और पेपर-2 6वीं-8वीं तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए होता है। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होगा। परीक्षा में बहुविकल्पी प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे।

वैलेडिटी

अब जीवनभर के लिए मान्य हुआ सर्टिफिकेट

पहले CTET का सर्टिफिकेट सात साल के लिए मान्य था। राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE) ने अब इसे जीवनभर के लिए मान्य कर दिया है। CTET परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार जीवन में कभी भी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें पेपर-1 के लिए 12वीं पास और डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन कर रहे या कर चुके लोग आवेदन कर सकते हैं। पेपर-2 के लिए स्नातक और डिप्लोमा इन एलीमेंट्री कर रहे या कर चुके आवेदन के पात्र हैं।