CBSE ने शुरू किया ऑनलाइन कोर्स, छात्रों सहित शिक्षक और अभिभावक फ्री में उठा सकेंगे लाभ
महात्मा गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को केंद्रीय माधयमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने नॉन वायलेंस कम्युनिकेशन पर एक ओरिएंटेशन कोर्स शुरू किया है। CBSE ने एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर इस कोर्स के बारे में जानकारी दी है। बता दें कि इस प्रोग्राम की शुरुआत गांधी स्मृति दर्शन समिति के सहयोग से की गई है। बोर्ड ने अधिसूचना में कहा कि इस कोर्स में सम्मान, समझ और करुणा पर आधारित कम्युनिकेशन के बारे में बताया जाएगा।
छात्र के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी है यह कोर्स
इस कोर्स की सबसे खास बात यह है कि यह सिर्फ छात्रों के लिए है नहीं बल्कि शिक्षकों, प्रधानाचार्यों और अभिभावकों के लिए भी है। इसके साथ ही इस कोर्स के लिए आपको कोई भी फीस नहीं देनी होगी। इसका लाभ आप फ्री में उठा सकते हैं। इस ओरिएंटेशन कोर्स के लिए इच्छुक लोगों को ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके अलावा किसी अन्य तरह से आवेदन नहीं होगा।
स्टडी मैटेरियल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा लिंक
स्कूल के शिक्षकों, प्रधानाचार्यों और छात्रों, अभिभावकों के लिए कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिंक अलग-अलग है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद 10 अक्टूबर से उम्मीदवारों को स्टडी मैटेरियल के लिए लिकं उपलब्ध करा दिए जाएंगे। स्टडी मैटेरियल के साथ-साथ इस कोर्स में लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से वेबिनार का आयोजन भी कराया जाएगा। इतना ही नहीं कोर्स पूरा होने के बाद बोर्ड की तरफ से उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा। प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां और छात्रों और अभिभावकों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां टैप करना होगा। आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा। उसमें आपको अपना नाम, स्कूल का नाम और स्कूल कोड जैसे विवरण दर्ज करने होंगे। अब नीचे दिए गए सबमिट बटन पर टैप कर दें। जैसा कि ऊपर बताया है कि यह कोर्स फ्री है, इसलिए आपको रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देनी होगी।
कब से खुलेंगे स्कूल?
कोरोना वायरस के कारण काफी लंबे समय से स्कूल स्थाई रुप से बंद हैं। इस कारण कई ऑनलाइन कोर्सेस लॉन्च किए जा रह हैं। हालांकि, अब देश में अनलॉक 5.0 शुरू हो गया है। इसके लिए कई दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। नए दिशानिर्देशों के अनुसार केंद्र सरकार ने राज्यों को स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन अंतिम फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ा गया है। राज्य सरकारें 15 अक्टूबर से स्कूल खोल सकती हैं।