8वीं और ITI वालों को मिला बड़ा मौका, कर सकते इन पदों के लिए आवेदन
अगर आप भी नौकरी देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने ट्रेड अपरेंटिस के रिक्त पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। NCL भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
10 जुलाई तक करें आवेदन
NCL भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जून, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई, 2019 है। NCL ने कुल 2,482 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। जिसमें वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) के 162, इलेक्ट्रीशियन के 1,260, फिटर के 840 और मोटर मेकैनिक के 220 पद शामिल है। भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट आवेदन में दी गई जानकारी के आधार पर तैयार की जाएगी।
क्या होनी चाहिए योग्यता
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता जरुर जांच लें। वेल्डर के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने 8वीं पास किया हो और उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के संस्थानों से ITI का डिप्लोमा प्राप्त किया हो। इसके साथ ही बाकी सब पद के लिए उम्मीदवार ने 10वीं के साथ UP/MP से ITI का डिप्लोमा प्राप्त किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 16 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nclcil.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें। आवेदन सबमिट करने से पहले एक बार अपने द्वारा भरी गई जानकारी जरुर जांच लें। आवेदन पत्र का प्रिंट आउट जरुर लें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
NCL भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके अधिसूचना पढ़ें। आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।