Page Loader
UP D.El.Ed. (BTC) Admission 2019: कल से शुरु होगी आवेदन प्रक्रिया, जानें कैसे करें आवेदन

UP D.El.Ed. (BTC) Admission 2019: कल से शुरु होगी आवेदन प्रक्रिया, जानें कैसे करें आवेदन

Jun 26, 2019
07:20 pm

क्या है खबर?

शिक्षक बनना एक गर्व की बात होती है। शिक्षक पर एक छात्र को सही दिशा दिखाने की जिम्मेदारी होती है। इसलिए शिक्षक बनेन के लिए आपके पास एक सही डिग्री या डिप्लोमा का होना भी जरुरी है। UP के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनेन के लिए आप डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन D.El.Ed. (पहले BTC के नाम से जाना जाता था) कर सकते हैं। साल 2019 में D.El.Ed. में प्रवेश के लिए कल से आवेदन शुरू हो जाएंगे। आइए जानें विवरण।

तिथि

कल से करें आवेदन

UP D.El.Ed. Admission 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 27 जून, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई, 2019 है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई, 2019 है। प्रवेश के लिए पहले चरण की काउंसलिंग 17 जुलाई, 2019 से 30 जुलाई, 2019 कर होगी। दस्तावेज वेरिफिकेशन 05 अगस्त, 2019 को होगा।

जानकारी

क्या है आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए आपको आवेदन शुल्क देनी होगी। सामान्य और अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क दना होगा। वहीं अनुसूतिच जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 300 रुपये और PH उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देनी होगी।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये डिप्लोमा पाठ्यक्रम पूरे दो वर्ष का होता है। इसमें प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवार ने कम से कम 50% नंबरों (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 45%) के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री प्राप्त की हो। इसेक साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसमें उम्मीदवारों का प्रवेश मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले UP बेसिक एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे विवरण भरकर आवेदन करें। आवेदन सबमिट करने से पहले एक बार अपने द्वारा भरी गई जानकारी को अच्छे से जांच लें। आवेदन करने के बाद भविष्य के लिए आवेदन पत्र की एक फोटो कॉपी जरुर अपने पास रख लें।