UP Board Result 2019: घोषित हुए रिजल्ट, यहां से जानें अपने नंबर
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने 10वीं और 12वीं रिजल्ट आज यानी 27 अप्रैल, 2019 को जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने इस साल UP बोर्ड की परीक्षाएं दी थीं, वे अब अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया है। बता दें कि उन्हें रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से ही देखना होगा। अन्य किसी माध्यम पर रिजल्ट उपलब्ध नहीं है। आइए जानें कैसे देखें रिजल्ट।
लगभग 58 लाख से भी अधिक छात्रों का इंतजार हुआ खत्म
इस साल लगभग 58 लाख 6 हज़ार 922 छात्रों ने UP बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में भाग लिया था और वे अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसमें से 10वीं में लगभग 31 लाख 95 हज़ार 603 छात्रों और 12वीं में लगभग 26 लाख 11 हज़ार 319 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इस बार लगभग 11 लाख से भी अधिक छात्रों ने बीच में ही अपनी बोर्ड परीक्षा छोड़ दी थी।
मोबाइल फोन पर ऐसे देखें रिजल्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब आप अपना रिजल्ट मोबाइल पर SMS के जरिए भी देख सकते हैं। UP बोर्ड 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को मोबाइल से UP12 ROLL NUMBER टाइप करके 56263 नंबर पर SMS भेजना होगा। वहीं UP बोर्ड 10वीं के छात्रों को अपना रिजल्ट मोबाइल पर देखने के लिए UP10 ROLL NUMBER लिखकर 56263 पर भेजना होगा। इसके बाद आपका रिजल्ट SMS से आपको मिल जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे देखें रिजल्ट
उम्मीदवार को अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in या upmspresults.up.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद रिजल्ट के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करके आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे। इसके अलावा आप indiaresults.com और examresults.net पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। इस समय सभी छात्र रिजल्ट देख रहें होंगे, तो हो सकता है कि वेबसाइट स्लो हो जाए। इसलिए परेशान न हों और रिफ्रेश करते रहें। हम उम्मीद करते हैं आपका रिजल्ट आपके अनुसार होगा।
यहां से देखें रिजल्ट
उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 10वीं के छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें। 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।