CBSE की 12वीं बोर्ड का परिणाम जारी, 99.37 प्रतिशत विद्यार्थी हुए पास
क्या है खबर?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को 12वीं बोर्ड कक्षाओं का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जारी कर दिया है।
इस परीक्षा के पंजीकृत विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
CBSE की ओर से जारी किए गए परिणाम के अनुसार 12वीं कक्षा की परीक्षा के पंजीकृत हुए कुल विद्यार्थियों में से 99.37 प्रतिशत को पास किया गया है। परिणाम में छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
रद्द
कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दी गई थी परीक्षा
बता दें कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के कारण CBSE और ICSE ने अप्रैल में 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का निर्णय किया था।
इसके बाद 1 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई विशेष बैठक में 12वीं की परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया था।
उसके बाद CBSE ने 12वीं कक्षा का परिणाम 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा में प्रदर्शन के आधार पर 31 जुलाई तक जारी करने का निर्णय किया था।
फार्मूला
यह निर्धारित किया गया था परिणाम का फार्मूला
CBSE ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 12वीं कक्षा का परिणाम 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा में प्रदर्शन के आधार पर जारी किया जाएगा।
इसमें 10वीं और 11वीं के नंबरों का 30-30 प्रतिशत और 12वीं कक्षा में परफॉर्मेंस का 40 प्रतिशत हिस्सा लिया। इसी तरह 31 जुलाई तक परिणम घोषित कर दिए जाएंगे।
जो बच्चे परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें हालात सामान्य होने पर दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा।
परिणाम
छात्रों की तुलना में छात्राओं ने किया बेहतर प्रदर्शन
CBSE की ओर से कुल 12,96,318 विद्यार्थियों का परिणाम घोषित किया गया है। इनमें से कुल 99.37 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। इस बार छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
जारी परिणाम के अनुसार छात्रों का परिणाम जहां 99.13 प्रतिशत रहा है, वहीं छात्राओं का परिणाम 0.54 प्रतिशत अधिक 99.67 प्रतिशत रहा है।
इसी तरह केंद्रीय विद्यालय (KV) और केंद्रीय तिब्बती स्कूल प्रशासन (CTAS) का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है।
परिणाम
65,000 से अधिक विद्यार्थियों का रुका परिणाम
CBSE की ओर से कहा गया है कि अभी 65,184 विद्यार्थियों का परिणाम जारी नहीं किया गया है। इन विद्यार्थियों के परिणाम अभी भी तैयार किए जा रहे हैं। ऐसे में इनका परिणाम आगामी 5 अगस्त तक जारी किया जाएगा।
इसी तरह 6,149 विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट परिणाम का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब इन विद्यार्थियों को CBSE द्वारा अधिसूचित किए जाने पर परीक्षा के लिए फिर से उपस्थित होना होगा।
उपलब्धि
70,000 से अधिक विद्यार्थियों हासिल किए 95 प्रतिशत से अधिक अंक
CBSE ने बताया कि 12वीं बोर्ड में शामिल होने परीक्षार्थियों में से 70,004 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं।
इसी तरह कुल 1,50,152 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
इनके अलावा कुल 17,016 विदेशी विद्यार्थियों में से 17,003 ने इस साल 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है। परीक्षा में विदेशी छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.92 रहा है।
विशेष आवश्यकता वाले 129 बच्चों ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।