CBSE Boards 2019: शुरू हुआ काउंसलिंग सेशन, दी जा रही हैं ये सुविधाएं
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मनोवैज्ञानिक तरीके से छात्रों और उनके पेरेंट्स की समस्याओं और दुविधाओं को दूर करने के लिए काउंसलिंग सेशन शुरू कर दिया है। CBSE ने शुक्रवार को वार्षिक प्री-एग्जाम मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग शुरू कर दी है और ये 4 अप्रैल, 2019 तक जारी रहेगी। छात्र टोल फ्री नंबर 1800-11-8004 पर कॉल कर सकते हैं। टेली-हेल्पलाइन रात 8 बजे से सुबह 10 बजे तक चालू रहेगी। जानें काउंसलिंग में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में।
CBSE दे रहा है 87 काउंसलर
CBSE भारत में 65 काउंसलर, विदेशी स्कूलों में 22 काउंसलर, इस प्रकार कुल 87 काउंसलर और दो विशेष शिक्षक उपलब्ध करा रहा है। छात्रों को मिल रही सेवाओं में बेहतर तैयारी, समय और तनाव प्रबंधन के लिए टिप्स, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs) के साथ-साथ लाइव टेली-काउंसलिंग सेवाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा CBSE द्वारा पहली बार एक व्यापक (comprehensive) ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति तैयार की गई है, जो CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड है।
कब से कब तक होंगी परीक्षा
अब CBSE बोर्ड परीक्षाओं को काफी कम समय रह गया है। CBSE बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी, 2019 से 29 फरवरी, 2019 तक चलेंगी और CBSE बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी, 2019 से 3 अप्रैल, 2019 तक चलेंगी।
ईमेल द्वारा भी पूछ सकते हैं प्रश्न
इसी के साथ CBSE, विकलांग छात्रों के लिए टेली-काउंसलिंग सुविधा के लिए विशेष शिक्षक भी प्रदान करेगा। इसके अलावा छात्रों के पास ऑनलाइन काउंसलिंग या ईमेल का भी विकल्प है। छात्र counseling.cecbse@gmail.com पर अपने प्रश्न भेज सकते हैं। इस हेल्पलाइन से छात्रों में बोर्ड परीक्षा के डर को ख़त्म किया जा सकता है और उनकी दुविधाएं भी दूर की जा सकती हैं। छात्र या उनके पेरेंट्स 1800-11-8004 नंबर पर फोन करके पंजीकृत कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड में किए गए ये बदलाव
इस बार CBSE के एडमिट कार्ड में कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इस बार परीक्षार्थी का नाम, रोल नंबर आदि के अलावा श्रेणी के अनुसार छात्रों को दी गई छूट भी एडमिट कार्ड में है। प्रदान की गई छूट S, E, A, L, P के कोड में है। जिन छात्रों के एडमिट कार्ड में यह जानकारी उपलब्ध नहीं है, उन्हें तुरन्त अपने स्कूलों से संपर्क करना चाहिए और इसे ठीक कराना चाहिए।
क्या है कोड का मतलब
एडमिट कार्ड में दिए गए कोड S का मतलब Scribe (कोई लिखने वाला) है। E का मतलब Extra Time (अधिक समय), A का मतलब Assistive Device (सहयोगी डिवाइस ), L का मतलब Large Font (बड़ा फ़ॉन्ट) और P का मतलब Adult Prompter है।