पॉलिटेक्निक: कैसे करें, क्या हैं फायदे, कहां मिलती है नौकरी आदि जानकारी यहां से प्राप्त करें
जब कोई भी छात्र अपनी स्कूल की पढ़ाई खत्म कर लेता है और आगे की पढ़ाई की ओर बढ़ता है, तो उसके मन में बहुत से सवाल जैसे वो कौन सा करियर चुनें, किस कोर्स के क्या फायदे हैं, आदि आते हैं। खासकर जब छात्र 10वीं पास करता है तो उसके पास कम विकल्प होते हैं, इसलिए हम आज आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको आप 10वीं के बाद कर सकते हैं।
क्या है पॉलिटेक्निक?
पॉलिटेक्निक एक ऐसा कोर्स है, जिसे छात्र 10वीं या 12वीं पास करके भी कर सकते हैं। पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम उन छात्रों के लिए हैं जो तकनीकी और व्यावसायिक क्षेत्रों में अपना करियर बनाना चाहते हैं। इस कोर्स की मदद से आप किसी भी फील्ड जैसे मैकेनिकल, सिविल आदि में इंजीनियरिंग डिप्लोमा कर सकते हैं। पॉलिटेक्निक डिप्लोमा रखने वाले छात्र आमतौर पर कॉलेज के ठीक बाद पॉलीटेक्निक में अर्जित अपने व्यावहारिक कौशल के कारण नौकरी पाते हैं।
पोलीटेक्निक के प्रमुख डिप्लोमा कोर्स
आप गारमेंट टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा, प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा, लेदर टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा, इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा, टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा, प्लास्टिक टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा, बायोटेक्नोलॉजी में डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा, इलेक्ट्रिकल/सिविल/मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर सकते हैं।
कितने साल का होता है पॉलिटेक्निक कोर्स
आपको बता दें कि अगर आप 10वीं के बाद ये कोर्स करते हैं, तो आपके लिए ये तीन साल का होगा और 12वीं साइंस के बाद ये कोर्स सिर्फ 2 साल का होता है। इस कोर्स की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसको करने के बाद आप सीधा B.Tech के दूसरे साल में प्रवेश ले सकते हैं। मतलब अगर आपने केमिकल से पॉलिटेक्निक किया है तो आप केमिकल इंजीनियरिंग से B.Tech के दूसरे साल में प्रवेश ले सकते हैं।
कैसे करें पॉलिटेक्निक?
पॉलिटेक्निक करने के लिए हर साल प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाती हैं। जिनको क्वालीफाई करने के बाद छात्र पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढाई के लिए एडमिशन ले सकते हैं। पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए हर राज्य द्वारा प्रवेश परीक्षा कराई जाती है। प्रवेश परीक्षा अक्सर फरवरी से जून के बीच होती है। अगर अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में ज्यादा नंबर प्राप्त करता है तो उसे मनचाहे पॉलिटेक्निक के सरकारी कॉलेज में प्रवेश मिल जाता है। अभ्यर्थी को नंबर के अनुसार कॉलेज मिलते हैं।
क्या है पॉलिटेक्निक कोर्स की फीस?
अच्छे कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा में अच्छी रैंक लानी होगी, नहीं तो आपको प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश लेना होगा। प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश के लिए Rs. 35,000-50,000 प्रतिवर्ष और सरकारी कॉलेज में लगभग Rs. 10,000-15,000 प्रतिवर्ष फीस देनी होगी।
पॉलिटेक्निक करने के बाद कहां मिलती है नौकरी
पॉलिटेक्निक कोर्स करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों ही क्षेत्रों में नौकरी कर सकते हैं। अगर आपने मैकेनिकल ब्रांच से डिप्लोमा किया है तो आप रेलवे विभाग या किसी भी तरह के वाहन विभाग में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं या किसी भी मशीन बनाने वाली कंपनी में अच्छी नौकरी कर सकते हैं। अगर आपने कंप्यूटर ब्रांच से डिप्लोमा किया है तो आपको डाटा एंट्री, डाटा एनालिटिक्स इत्यादि की नौकरी मिल जाएंगी।
कितनी सैलरी मिलती है?
पॉलिटेक्निक किए हुए प्रोफेशनल्स की शुरुआती सैलरी लगभग Rs. 10,000 से Rs. 20,000 के बीच होती है। अगर आप कोर्स के दौरान बेहतरीन परफॉर्म करते हैं, तो कैंपस इंटरव्यू में ही आपको नौकरी के कई अच्छे ऑफर मिल सकते हैं।