Page Loader
लंदन में किंग चार्ल्स III से मिलीं भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम, देखें वीडियो
लंदन में किंग चार्ल्स III से मिलीं भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम

लंदन में किंग चार्ल्स III से मिलीं भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम, देखें वीडियो

Jul 15, 2025
07:01 pm

क्या है खबर?

भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर हैं। शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम को जहां लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 22 रनों से हार झेलनी पड़ी, वहीं महिला टीम टी-20 सीरीज में 3-2 से जीत दर्ज करने के बाद वनडे सीरीज जीतने के लिए बेताब है। इस बीच दोनों टीमों ने मंगलवार को लंदन स्थित सेंट जेम्स पैलेस में किंग्स चार्ल्स III से मुलाकात की। इस दौरान BCCI के अधिकारी भी मौजूद थे।

फोटो

दोनों टीमों के साथ किंग चार्ल्स ने खिंचवाई फोटो

मुलाकात के बाद दोनों टीमों के साथ किंग चार्ल्स III ने फोटो भी खिंचवाई। इस दौरान गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, कोच गौतम गंभीर, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना सहित सभी पुरुष और महिला खिलाड़ी मौजूद रहीं। चार्ल्स ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ हंसी-मजाक करते हुए ठहाके भी लगाए। इतना ही चार्ल्स ने भारतीय खिलाड़ियों से क्रिकेट पर भी कई बातें कीं और उन्हें आने वाले मैचों के लिए शुभकामनाएं भी दी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें भारतीय टीम के साथ मुलाकात का वीडियो

चर्चा

किंग चार्ल्स ने भारतीय खिलाड़ियों से क्या की बात?

गिल ने किंग चार्ल्स से मुलाकात के बाद कहा, "किंग चार्ल्स III से मिलकर बहुत अच्छा लगा और उन्होंने हमें फोन करके बहुत ही उदारता दिखाई है। हमारी बातचीत काफी अच्छी रही। उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट के 5वें दिन मोहम्मद सिराज के आउट होने पर भी चर्चा की।" गिल ने कहा, "हमने उन्हें बताया कि यह हमारे लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण मैच था और किसी भी तरफ जा सकता था। उम्मीद है कि अगले दोनों मैचों में हमारा भाग्य बेहतर रहेगा।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें फोटो खिंचवाने का वीडियो