Page Loader
BGMI गेम में चीटिंग करने वालों की 'आफत', सिक्योरिटी सिस्टम को मिला अपडेट
गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने हैकर्स के खिलाफ कमर कस ली है।

BGMI गेम में चीटिंग करने वालों की 'आफत', सिक्योरिटी सिस्टम को मिला अपडेट

Oct 02, 2021
07:43 pm

क्या है खबर?

गेमिंग करने वालों का सारा मजा गेम में किसी बेईमानी करने वाले के शामिल होने पर किरकिरा हो जाता है। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) में हैकिंग और चीटिंग करने वालों से निपटने के लिए गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने खास रणनीति अपनाई है। पहले भी कंपनी चीटर्स और हैकर्स को बैन करती रही है लेकिन इसके बावजूद हैकर्स गेम तक पहुंच जाते हैं। अब क्राफ्टॉन ने एंटी-चीट सिक्योरिटी सिस्टम में कई बड़े बदलाव किए हैं।

ब्लॉग

क्राफ्टॉन ने ब्लॉग में दी जानकारी

क्राफ्टॉन ने एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि गेम में किए जा रहे बदलाव दरअसल मौजूदा सिक्योरिटी सिस्टम को मिलने वाले अपडेट्स हैं। साउथ कोरियन कंपनी ने लिखा कि यह रोज लॉजिक इनफोर्समेंट और अवैध प्रोग्राम्स से जुड़े अपडेट करने के अलावा ऐड चैनल्स ब्लॉक करने और रियल-टाइम मॉनीटरिंग पर काम कर रही है। अब तक क्राफ्टॉन की ओर से 15 लाख से ज्यादा ऐसे अकाउंट्स को बैन किया गया है, जो गेमिंग के गलत तरीके अपना रहे थे।

डाटा

टॉप रैंक्ड यूजर्स का ज्यादा डाटा दिखेगा

क्राफ्टॉन गेम में टॉप रैंक्स पर रहने वाले प्लेयर्स के बारे में ज्यादा जानकारी देगी, जिससे साफ हो सके कि वे चीटर्स नहीं हैं। ऐसे प्लेयर्स के बारे में सामने आई जानकारी से पता चल जाएगा कि रैंक पुश करने के लिए किसी तरह के चीट-प्रोग्राम का इस्तेमाल तो नहीं किया गया। कंपनी ने कहा कि पहले चीटिंग करने वाले कुछ अकाउंट्स अगर अब ऐसा नहीं करते, तब भी उनपर परमानेंट बैन लगाया जाएगा।

ऐड

चीट प्रोग्राम्स की सेल या ऐड पर कड़ी कार्रवाई

गेम डिवेलपर ने कहा है कि अगर कोई अकाउंट 'इन-गेम प्रोफाइल इमेजेस की मदद से अवैध प्रोग्राम्स की बिक्री' करता पाया गया, या फिर इसे बढ़ावा देता दिखा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें अकाउंट सस्पेंड करने से लेकर चैनल बंद करना तक शामिल हो सकता है। ऐसी ही कार्रवाई प्रमोशनल वीडियोज, वेबसाइट्स या तस्वीरों की मदद से अवैध प्रोग्राम शेयर करने वालों के खिलाफ भी की जाएगी।

सुरक्षा

सिक्योरिटी सिस्टम में जरूरी सुधार

BGMI गेम में मैच के दौरान ही क्राफ्टॉन का सिक्योरिटी सिस्टम चीटर्स और गलत ढंग से फायदा उठाने वाले प्लेयर्स की पहचान कर लेगा। इन्हें लाइव मैच के दौरान ही बैन कर दिया जाएगा, जिससे बाकियों के गेमप्ले पर इसका असर ना पड़े। कंपनी ने कहा, "हमारी कोशिश सभी प्लेयर्स को अच्छा गेमिंग अनुभव देने की है इसलिए इसे प्रभावित करने वालों को रोकने के लिए हम हर जरूरी कदम उठाएंगे।"

उम्मीद

गेम में पहले से कम होंगे चीटर्स

क्राफ्टॉन की ओर से शेयर किया गया अपडेट भरोसा दिलाता है कि अब गेमिंग के दौरान प्लेयर्स को कम चीटर्स मिलेंगे और गेम की सिक्योरिटी बेहतर होने वाली है। हालांकि, हर बार चीटिंग करने वाले कोई ना कोई तरीका निकाल ही लेते हैं। देखना होगा कि क्राफ्टॉन और चीटर्स में से कौन भारी पड़ता है और गेम डिवेलपर की कोशिशें BGMI में हैकिंग पर रोक लगाने में कारगर साबित होती हैं या नहीं।

गलतियां

ऐसा किया तो बैन हो सकता है अकाउंट

अगर आपने गूगल प्ले स्टोर के बजाय किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से गेम डाउनलोड किया है, तो आप पर बैन लग सकता है। इसके अलावा गेम का मॉडिफाइड (Mod) वर्जन इंस्टॉल करना और एक्सट्रा फीचर्स के साथ गेमिंग करना भारी पड़ सकता है। ध्यान रहे, मोबाइल पर गेमिंग के लिए आप किसी थर्ड-पार्टी टूल की मदद ना लें क्योंकि कंपनी इन्हें सपोर्ट नहीं करती। वहीं गेम में किसी यूजर पर शक होने पर आप उसे रिपोर्ट भी कर सकते हैं।