NPCIL में ट्रेड अप्रेंटिस के 250 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें आवेदन प्रक्रिया
न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL) में ट्रेड अपरेंटिस की भर्ती के लिए ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत NPCIL कुल 250 पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन की प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और 15 नवंबर, 2021 तक चलेगी।
किस पद के लिए कितनी रिक्तियां निकली हैं?
फिटर- 26 टर्नर- 10 इलेक्ट्रीशियन- 28 वेल्डर- 21 इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 15 उपकरण मैकेनिक- 13 फ्रिज और एसी मैकेनिक- 16 बढ़ई- 14 प्लम्बर- 15 वायरमैन- 11 डीजल मैकेनिक- 11 मशीनिस्ट- 11 पेंटर- 5 ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल- 2 ड्राफ्ट्समैन सिविल- 1 सूचना और संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव- 17 कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक- 14 आशुलिपिक अंग्रेजी- 2 आशुलिपिक हिंदी- 1 सचिवीय सहायक- 4 हाउसकीपर- 3
आवेदन करने से पहले जान लें योग्यता
NPCIL की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवार को संबंधित ट्रेड में ITI पास होना चाहिए। वहीं, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 14 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन सभी सेमेस्टर में ITI में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।
चयन प्रक्रिया कैसे होगी और स्टाइपेंड कितना मिलेगा?
अप्रेन्टिस का चयन ITI में सभी सेमेस्टरों में प्राप्त अंकों पर आधारित होगा। जिन उम्मीदवारों ने ITI कोर्स का एक साल पूरा किया है उन्हें 7,700 रुपये मिलेंगे और वहीं जिन्होंने ITI कोर्स को दो साल में पूरा किय है उन्हें 8,855 रुपये मिलेंगे।
NPCIL के बारे में जानें
NPCIL एक सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है जो भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत कार्यरत है। NPCIL का मिशन 'देश में बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए सुरक्षित, पर्यावरणीय सौम्य और आर्थिक रूप से व्यवहार्य विद्युत ऊर्जा स्रोत के रूप में न्यूक्लियर विद्युत प्रौद्योगिकी का विकास करना तथा न्यूक्लियर विद्युत का उत्पादन करना है।'
NPCIL भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए पहले www.apprenticeship.org पर पंजीकरण करें। अब आप NPCIL की आधिकारिक वेबसाइट www.npcilcareers.co.in पर जाएं। इसके बाद करियर टैब पर क्लिक करें। एक नई विंडो खुलेगी। उम्मीदवार को अब "इंगेजमेंट ऑफ ट्रेड अप्रेंटिस एट टीएपीएस साइट" लिंक पर क्लिक करना होगा। उम्मीदवारों को अब अप्लाई ऑनलाइन विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें। अधिक जानकारी के लिए NPCIL द्वारा जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।