उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर के 200 से अधिक पदों पर भर्ती
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) के 113 और जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) के 173 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किये हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 12 नवंबर से ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2021 है।
बता दें कि कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा (CBT) जनवरी 2022 के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जा सकती है।
योग्यता
आवेदन करने से पहले जान लें योग्यता
असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रिकल- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए।
असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रॉनिक्स/टेली कम्युनिकेशन- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से (इलेक्ट्रॉनिक्स/टेली कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) में डिग्री होनी चाहिए।
असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) (कंप्यूटर विज्ञान/IT)- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान/IT में डिग्री होनी चाहिए।
जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रिक- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास इलैक्ट्रिकल इंजीनिरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
रिक्तियां
किस पद के लिए कितनी रिक्तियां निकली हैं?
रिक्तियों का विवरण- असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रिकल - 75 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रॉनिक्स / टेली कम्युनिकेशन - 14 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) (कंप्यूटर विज्ञान / IT) - 24 पद
जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रिकल - 173 पद
आयु सीमा- असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) - कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) - कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक मांगी गई है।
आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन कैसे करें?
बता दें कि उम्मीदवार 12 नवंबर से आधिकारिक वेबसाइट www.uppcl.org पर लॉग इन करके आवेदन कर सकते हैं।
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1,180 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों को 826 रुपये और पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों को 12 रुपये का भुगतान करना होगा।
अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) और जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) पद के लिए यहां टैप करें।