
बेंगलुरु के नर्सिंग कॉलेज ने कश्मीरी छात्राओं को हिजाब पहनेन से रोका, सिद्धारमैया से शिकायत
क्या है खबर?
कर्नाटक के बेंगलुरु में एक बार फिर हिजाब का जिन्न बाहर निकल आया है। यहां एक नर्सिंग कॉलेज ने छात्राओं को हिजाब पहनकर आने से मना किया है, जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से हुई है। मुख्यमंत्री को जम्मू-कश्मीर छात्र संघ (JKSF) ने पत्र लिखकर बताया कि राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RGUHS) से संबद्ध श्रीसौभाग्य ललिता कॉलेज ऑफ नर्सिंग में कश्मीरी छात्राओं को रोका गया है। संगठन ने कॉलेज में धार्मिक भेदभाव की घटना में हस्तक्षेप की अपील की है।
शिकायत
संघ ने क्या की शिकायत?
JKSF ने पत्र में बताया कि नर्सिंग कॉलेज ने हिजाब या बुर्का पहनने पर कश्मीरी छात्राओं को निष्कासित करने की धमकी दी है। संगठन ने लिखा, "कश्मीरी छात्राओं को व्यवस्थित रूप से निशाना बनाया गया, अपमानित किया गया और शिक्षा के उनके मौलिक अधिकार से वंचित किया गया है, सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने बुर्का पहनना चुना है।" संगठन के राष्ट्रीय संयोजक नासिर खुएहामी ने दावा किया कि कॉलेज के प्राचार्य ने कक्षा में घुसकर छात्राओं को बाहर जाने फरमान सुनाया।
धमकी
छात्राओं के रिकॉर्ड जब्त करने की धमकी
संगठन ने अपने पत्र में दावा किया कि जब उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य से इस संबंध में बात की तो उन्होंने साफतौर पर कहा कि ये कॉलेज उनका है और यहां के नियम का पालन न करने पर छात्राओं को निकाल दिया जाएगा और उनके रिकॉर्ड जब्त कर लिए जाएंगे। संगठन ने मुख्यमंत्री से शिक्षा विभाग और अल्पसंख्यक आयोग को मामले की जांच करने के निर्देश देने और कॉलेज प्रशासन पर कार्रवाई करने की मांग की है।
जानकारी
भाजपा सरकार में हुआ था काफी बवाल
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार से पहले बीएस येदियुरप्पा और बासवराज बोम्मई के नेतृत्व में भाजपा की सरकार थी। इस दौरान उडुपी समेत कई जिलों में कॉलेज प्रशासन और मुस्लिम छात्राओं के बीच हिजाब को लेकर तनातनी दिखी थी। मामला कोर्ट तक पहुंचा था।