PUBG: न्यू स्टेट का जनवरी अपडेट, हथियारों से लेकर नया मोड बनेगा गेम का हिस्सा

PUBG: न्यू स्टेट गेम को जल्द बड़ा अपडेट मिलने वाला है, जिसके साथ कई बदलावों को इसका हिस्सा बनाया जाएगा। जनवरी अपडेट के साथ ना सिर्फ नया गेमिंग मोड प्लेयर्स को मिलेगा, बल्कि वे नए हथियार भी इस्तेमाल कर सकेंगे। गेम ने अपने ट्वीट में लिखा, "जनवरी अपडेट जल्द आ रहा है! नए गेम मोड और दूसरे बदलावों के बारे में जानने के लिए पैच प्रिव्यू देखिए।" आइए जानते हैं कि नया अपडेट क्या खास लेकर आ रहा है।
गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने बताया है कि ट्रॉय मैप में BR: एक्सट्रीम (64) मोड में गेमिंग की जा सकेगी। बैटल रॉयल अनुभव के लिए इसमें 64 प्लेयर्स को 20 मिनट देकर मैप पर उतारा जाएगा और वे मैप के एक छोटे हिस्से में ही गेमिंग कर पाएंगे। मैप पर उतरते ही सर्वाइवर्स को P1911 हैंडगन, एक स्मोक ग्रेनेड, 300 ड्रोन क्रेडिट्स और फुली चार्ज्ड बूस्ट मीटर्स दिए जाएंगे। मैच शुरू होने के बाद दो केयर पैकेज भी ड्रॉप किए जाएंगे।
जनवरी अपडेट के साथ ही P90 SMG गन भी गेम में शामिल होगी, जिसके साथ टियर-2 ट्रांसफॉर्मेटिव स्कोप और एक सप्रेसर लगाया जा सकेगा। 5.7mm एमो इस्तेमाल करने वाली यह गन ड्रोन स्टोर का हिस्सा बनेगी। अपडेट के बाद प्लेयर्स को मौजूदा DP-18 (C2) और बेरिल M762 (C2) में मजल स्लॉट ऐक्सेस और लाइटवेट स्टॉक से जुड़े बदलाव भी कर पाएंगे। L85A3, M416 (C1), M16A4 (C1) और DSR-1 (C1) जैसी गन्स के लिए बुलेट स्प्रेड कम कर दिया गया है।
पार्कर रोल एनिमेशन क साथ प्लेयर्स कहीं कूदने या चलती गाड़ी से उतरने के बाद रोल बटन पर टैप कर ग्राउंड पर गिरने से पहले रोल कर पाएंगे, इस तरह गिरने से होने वाला डैमेज कम हो जाएगा। कैरेक्टर को सडन डैश का विकल्प मैप में मूवमेंट के दौरान मिलेगा। क्राफ्टॉन ने बताया है कि अपडेट के बाद कैरेक्टर के एनिमेशंस में होने वाला डिले कम किया गया है और स्मूद गेमप्ले प्लेयर्स को मिलेगा।
The January update is coming soon!
— PUBG: NEW STATE (@PUBG_NEWSTATE) January 7, 2022
See patch preview for more details on the new game mode and all other updates!https://t.co/sn28HaVmAu#PUBGNEWSTATE #NewStatePatchNotes pic.twitter.com/02VKdgb4t0
प्री-सीजन में सभी मोड्स में मिलने वाले रिवॉर्ड्स के साथ अच्छी रैंकिंग पर पहुंचने वाले सर्वाइवर्स के लिए टियर रीसेट हो जाएगा। कंपनी फाइनल रिवॉर्ड के तौर पर कॉन्टेंडर, मास्टर और कॉन्करर को अपग्रेड कर रही है। सीजन 1 की शुरुआत के साथ ही मैच स्कोर और रैंकिंग सिस्टम बेहतर हो जाएगा। नए सीजन के दौरान बैटल रॉयल मोड में जोन, डिप्लॉयेबल शील्ड और ड्रोन क्रेडिट्स से जुड़े सुधार भी दिखेंगे।
'PUBG: बैटलग्राउंड्स' का फ्री-टू-प्ले मॉडल नए साल के साथ सभी के लिए उपलब्ध हो गया है। यानी कि बैटल रॉयल गेम बड़ी स्क्रीन पर भी फ्री में खेला जा सकेगा और क्राफ्टॉन ने गेम अवॉर्ड्स 2021 के दौरान यह जानकारी दी थी। गेम डिवेलपर ने बताया है कि PUBG: बैटलग्राउंड्स गेम में एक्स्ट्रा मैच मोड्स और स्पेशल इन-गेम रिवॉर्ड्स भी दिए जाएंगे, लेकिन इनका फायदा भुगतान करने वालों को ही मिलेगा।
PUBG: न्यू स्टेट 11 नवंबर को भारत समेत 200 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया गया। यह गेम साल 2051 में सेटअप किया गया है और इसमें नए मैप के अलावा, नई गाड़ियां, वेपन्स और बेहतर बैटल पास सिस्टम दिया गया है।