एथिकल हैकिंग में बनाएं करियर और अपने भविष्य को करें सुरक्षित, जानें कोर्स और कमाई
क्या है खबर?
इंटरनेट के इस दौर में नेटवर्क सिक्योरिटी बड़ी चुनौती बनती जा रही है और बड़ी-बड़ी कंपनियां साइबर अपराध से बचने के लिए एथिकल हैकर्स को नियुक्त करती हैं।
अगर आप 12वीं के बाद साइबर दुनिया से संबंधित करियर बनाना चाहते हैं तो एथिकल हैकिंग बेहतरीन करियर विकल्प साबित हो सकता है। भविष्य में भी एथिकल हैकर्स की मांग बढ़ेगी, ऐसे में नौकरी के बेहतर विकल्प मिल सकेंगे।
आइए एथिकल हैकिंग के बारे में सभी जरूरी बातें जानते हैं।
हैकर प्रकार
कितने तरह के होते हैं हैकर?
हैकर कई प्रकार के होते हैं। ब्लेक हेट हैकर बिना इजाजत के कंप्यूटर में घुस जाते हैं और निजी डाटा चुरा लेते हैं।
व्हाइट हेट हैकर या एथिकल हैकर इजाजत लेकर कंप्यूटर की सिक्योरिटी को चेक करते हैं।
ग्रे हेट हैकर किसी का व्यक्तिगत डाटा नहीं चुराते, लेकिन फिर भी बिना इजाजत के हैकिंग करते हैं।
रेड हेट हैकर मिश्रित श्रेणी के होते हैं, जो सरकारी एजेंसी और गुप्त सूचना हब के साथ काम करते हैं।
हैकर
एथिकल हैकिंग क्या है?
सामान्य हैकिंग किसी भी कंप्यूटर या नेटवर्क सिस्टम में शामिल होकर उसके डाटा के साथ छेड़छाड़ करना है, लेकिन एथिकल हैकिंग एक वैध काम है।
एथिकल हैकर्स IT सिक्योरिटी प्रोफेशनल होते हैं, जो कंपनी या सिस्टम ओनर की इजाजत के साथ सारे कानूनी नियमों का पालन करते हुए किसी सिस्टम या साइट को हैक करते हैं।
इसके बाद वो सिस्टम की खामियों को खोजने का प्रयास करते हैं, ताकि कंपनी की वेबसाइट का डाटा चोरी होने से बचाया जा सके।
कोर्स
एथिकल हैकिंग के कोर्स
एथिकल हैकिंग में करियर बनाने के लिए आपको कंप्यूटर प्रोगामिंग/साइबर सिक्योरिटी के कोर्स करने होंगे।
छात्र BSc इन एथिकल हैकिंग एंड साइबर सिक्योरिटी, BSc इन एथिकल हैकिंग, ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन एथिकल हैकिंग, MSc इन साइबर फोरेंसिक्स एंड इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी और सर्टिफाइड एथिकल हैकर जैसे डिग्री कोर्स कर सकते हैं।
इसके अलावा PG डिप्लोमा इन साइबर लॉ, एडवांस डिप्लोमा इन एथिकल हैकिंग, सर्टिफाइड इंफॉर्मेशन सिस्टम सिक्योरिटी प्रोफेशन और PG डिप्लोमा इन डिजिटल एंड साइबर फॉरेंसिक्स जैसे कोर्स का विकल्प भी है।
जानकारी
कहां से करें पढ़ाई?
भारत में कम ही संस्थान एथिकल हैकिंग के कोर्स कराते हैं। आप मद्रास यूनिवर्सिटी, एसआरएम यूनिवर्सिटी, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, डोएक कलीकट और इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी से पढ़ाई कर सकते हैं। कई कंपनियां भी ऑनलाइन हैकिंग में सर्टिफिकेट कोर्स कराती हैं।
नौकरी
कहां मिलती है नौकरी?
एथिकल हैकिंग के फील्ड में नौकरियों की भरमार है। कोर्स करने के बाद आपको देशी और विदेशी कंपनियों के साथ काम करने का मौका मिलता है।
भारत में टीसीएस, इंफोसिस, गूगल, टेक महिंद्रा और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों के साथ आप काम कर सकते हैं।
आप किसी भी कंपनी में सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटर, नेटवर्क सिक्योरिटी ऑफिसर, हैकिंग एक्सपर्ट, इंन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट, वेबसाइट टेस्टर और साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर के पद पर काम कर सकते हैं।
आप खुद का बिजनेस खोल सकते हैं।
वेतन
एथिकल हैकिंग में कितना कमा सकते हैं?
एथिकल हैकिंग अच्छा भुगतान करने वाला पेशा है, लेकिन इसमें वेतन अनुभव और पद के आधार पर तय होता है।
इस इंडस्ट्री में प्रतिष्ठित होने के बाद आप लाखों रुपये कमा सकते हैं।
अगर आप किसी बड़ी कंपनी में बड़े पद पर काम कर रहे हैं तो शुरुआत में आपका वेतन 80,000 रुपये प्रतिमाह हो सकता है।
आप फ्रीलांस एथिकल हैकर के तौर पर काम कर सकते हैं। फ्रीलांस हैकर 1 प्रोजेक्ट के लिए लाखों में फीस लेते हैं।
चुनौती
एथिकल हैकिंग में चुनौतियां
एथिकल हैकिंग चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है। इसमें आपको कई घंटों तक बिना ब्रेक के काम करना होगा। आपको कई बार परिवार से दूर रहना पड़ेगा।
आज के समय में साइबर अपराधी अपराध करने के नए-नए तरीके ढूंढ लेते हैं, इसलिए आपको पूरे समय अपडेट रहना होगा।
इस फील्ड में नवाचार की मांग है, इसके लिए आपको रिसर्च करनी होगी।
हैकिंग सीखने के लिए अच्छी प्रोसेसिंग वाले कंप्यूटर की जरूरत होती है तो शुरुआत में आपको निवेश करना होगा।
जरुरी स्किल्स
एथिकल हैकर के लिए जरूरी स्किल्स
एथिकल हैकर बनने के लिए आपको कंप्यूटर का बहुत अच्छी तरह ज्ञान होना चाहिए।
आपको बुनियादी तकनीकी और प्रोगामिंग लैंग्वेज जैसे जावा, सी++ और HTML की जानकारी होनी चाहिए।
वायरलेस टेक्नोलॉजी, नेटवर्क विश्लेषण और कोड समीक्षा आनी चाहिए। हैकिंग से जुड़ी अन्य चीज़ें आपको कोर्स में सिखाई जाती हैं।
व्यवहारिक स्किल्स की बात करें तो एथिकल हैकर बनने के लिए आप में समस्या का समाधान करने का कौशल, सीखने का जज्बा और दबाव में काम करने की क्षमता होनी चाहिए।