BPSC सभी विभागों में भर्ती के लिए आयोजित करेगा एक कॉमन परीक्षा, अभ्यर्थियों को होगा फायदा
क्या है खबर?
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने परीक्षाओं से जुड़ा एक अहम फैसला लिया है। इसके मुताबिक अब आयोग एक ही तरह की परीक्षाओं के लिए कॉमन प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करेगा।
नए नियम के बाद BPSC के अभ्यर्थियों को विभिन्न विभागों के लिए बार-बार परीक्षा नहीं देनी होगी। सभी विभागों की प्रारंभिक परीक्षा (PT) एक साथ ली जाएगी।
हालांकि, सभी विभागों के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट बनेगी। इनका परिणाम भी अलग-अलग ही आएगा। सितंबर में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
कॉमन पीटी
कब आयोजित होगी पहली कॉमन PT परीक्षा?
BPSC के अध्यक्ष अतुल प्रसाद के मुताबिक, सरकार ने कॉमन PT परीक्षा को लेकर मंजूरी दे दी है और 30 सितंबर, 2023 को आयोग पहली बार कॉमन PT परीक्षा आयोजित करेगा।
इसमें 69वीं संयुक्त परीक्षा के अलावा अन्य विभागों के लिए भी परीक्षा होगी। इसके लिए आवेदन भी संयुक्त रूप से लिए जाएंगे।
इसमें अभ्यर्थी संबंधित पद के लिए अलग-अलग चयनित होंगे। वैकेंसी मिलने के बाद पहले से तैयार सूची के आधार पर परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
पुराना नियम
पहले क्या नियम था?
अतुल प्रसाद ने बताया कि CDPO, APO और अन्य तीन से चार विभाग ऐसे हैं, जिनकी प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न पत्र एक ही तरह का होता है, लेकिन परीक्षा अलग-अलग आयोजित की जाती हैं।
ऐसे में विद्यार्थियों को हर विभाग में सरकारी नौकरी के लिए अलग-अलग परीक्षा पास करनी होती थी। विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए अब आयोग ने निर्णय लिया है कि इन विभागों के लिए एक संयुक्त परीक्षा आयोजित की जाएगी।
E ऑप्शन
E-ऑप्शन हटाने पर विचार जारी
अतुल प्रसाद ने बताया कि परीक्षा में E-ऑप्शन को हटाने के लिए विशेषज्ञों से परामर्श लिया जा रहा है। 68वीं परीक्षा में E-ऑप्शन को दो भागों में बांट दिया गया था।
इसमें सभी पांच एक्टिव ऑप्शन थे, लेकिन विद्यार्थियों द्वारा इसे हटाने की मांग की जा रही थी। इसके अलावा कॉमन मुख्य परीक्षा को लेकर भी विचार चल रहा है।
विभागों से सहमति मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।
जानकारी
क्या है E-ऑप्शन?
BPSC की प्रारंभिक परीक्षा के प्रत्येक सवाल के उत्तर के लिए A,B,C,D के अलावा E ऑप्शन भी दिया जाता है। E- ऑप्शन में दो ऑप्शन होते हैं, इनमें से कोई नहीं या इनमें से एक से अधिक। अभ्यर्थी इसे हटाने की मांग कर रहे हैं।
मेंस परीक्षा
मेंस परीक्षा में भी बदलाव
12 मई, 2023 को 68वीं BPSC मेंस परीक्षा का आयोजन होगा। मेंस परीक्षा में भी बदलाव किए गए हैं। इसमें परीक्षा के लिए तीन सेक्शन में से एक सेक्शन में सिर्फ बिहार से संबंधित सवाल रहेंगे।
इसका सबसे ज्यादा फायदा राज्य के अभ्यर्थियों को होगा। साथ ही इसमें बिहार से जुड़े कुछ ऐसे सवाल होंगे, जो अंग्रेजी में नहीं रहेंगे। मेंस की परीक्षा में कोई कट ऑफ मार्क्स नहीं होंगे। परीक्षा दो घंटे की ही रहेगी।