बिहार के मोतिहारी में ईंट भट्ठे में हुआ धमाका, 9 लोगों की मौत
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में शुक्रवार शाम को एक ईंट भट्ठे की चिमनी में धमाका हो गया, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई अन्य लोग मलबे में दबकर घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है। मृतकों में भट्ठे का मालिक और काम कर रहे मजदूर भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर शोक जताया है।
भट्ठे की चिमनी में आग लगते ही हो गया धमाका
घटना पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल अनुमंडल के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नरीरगीर गांव की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि भट्ठे की चिमनी में इस साल पहली बार आग लगाई गई थी और इस मौके पर एक भोज का आयोजन किया गया था। इसकी खुशी में काफी संख्या में ग्रामीण वहां मौजूद थे। इसी दौरान चिमनी से धुआं निकलते ही धमाका हो गया और ऊपरी हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया।
यहां देखें घटना की वीडियो
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
मोतिहारी के जिलाधिकारी कपिल अशोक ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों को रक्सौल के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने आगे कहा कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, हादसे के बाद पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीमों ने मौके पर राहत और बचाव अभियान चलाया था।
कैसे हुआ भट्ठे में विस्फोट?
पूर्वी चंपारण की जिला सहायक खनन अधिकारी रागिनी कुमारी ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि संचालक ने कोयले की कीमत की अधिक होने के कारण किसी और ईंधन का इस्तेमाल किया हो, जिसके कारण विस्फोट हुआ। वहीं, जिलाधिकारी ने मामले में जांच के आदेश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि मामले में खनन अधिकारी और प्रदूषण बोर्ड से रिपोर्ट मांगी जाएगी और दोषी पाए गए व्यक्तियों पर कार्रवाई होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने की मुआवजे की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों को अपनी संवेदनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि सभी मृतकों के परिवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से दो लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे, जबकि घायल लोगों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की गई है। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को घायलों के इलाज के निर्देश दिए हैं।