'पठान' विवाद: भाजपा नेता ने दी धमकी, बोले- बिहार में रिलीज नहीं होने देंगे
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का बिहार में भी विरोध शुरू हो गया है। फिल्म के गाने 'बेशरम रंग' को लेकर भाजपा नेता हरि भूषण ठाकुर बचौल ने आपत्ति दर्ज कराई है।
उन्होंने कहा है कि वे फिल्म को बिहार के सिनेमाघरों में नहीं रिलीज होने देंगे।
उनका कहना है कि फिल्म के गाने के जरिए मेकर्स ने सनातन संस्कृति को कमजोर करने का गंदा प्रयास किया है।
बता दें कि यह फिल्म 25 जनवरी को आएगी।
बयान
भाजपा कार्यकर्ता करेंगे फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन- हरि भूषण
IANS के अनुसार, भाजपा नेता हरि भूषण ने कहा, "सूरज भगवा रंग का है और अग्नि का रंग भी केसरिया है। यह रंग बलिदान का प्रतीक है। फिल्म के निर्माताओं ने भगवा रंग को बेशरम रंग बताया है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और आपत्तिजनक है। अभिनेत्री की छोटी ड्रेस अश्लीलता का प्रदर्शन है। हम फिल्म को बिहार के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होने देंगे।"
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सभी सिनेमाघरों पर फिल्म के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे।