अपने बच्चों से कहा विदेश जाकर रहो, यहां माहौल अच्छा नहीं- राजद नेता
क्या है खबर?
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि उन्होंने बच्चों को विदेश में नौकरी करने और वहां सेटेल होने की हिदायत दी है।
एक स्थानीय कार्यक्रम में उन्होंने देश में मुसलमानों के खिलाफ पूर्वाग्रह का आरोप लगाते हुए यह टिप्पणी की थी।
उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी पलटवार किया है।
बयान
बयान पर भाजपा ने कहा- पाकिस्तान चले जाओ
बारी ने कार्यक्रम में कहा, "देश का जो माहौल है उस पर एक निजी बात कहना चाहता हूं। मेरा बेटा हार्वर्ड और बेटी लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स में पढ़ रही है। मैंने उनसे कहा अगर संभव है तो वहीं नौकरी करो और वहीं की नागरिकता लो। इस पर मेरे बच्चों ने अविश्वास के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की और विरोध किया।"
इस पर बिहार भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि अब्दुल का बयान भारत विरोधी है। उनको पाकिस्तान जाना चाहिए।