उत्तराखंड: UKPSC ने असिस्टेंट अकाउंटेंट के 600 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट के कुल 661 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके आवेदन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) या फिर कॉमर्स विषय के साथ ग्रेजुएशन किया होना अनिवार्य है।
इसके अलावा अकाउंटेंसी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं।
बता दें कि इसके साथ ही उम्मीदवार के पास हिंदी टाइपिंग में 4,000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा की गति होनी चाहिए।
आयु
उम्मीदवार की आयु क्या होनी चाहिए?
UKPSC में असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए।
इसके अलावा उत्तराखंड के अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष तक की छूट दी जाएगी।
बता दें कि उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जुलाई, 2022 के आधार पर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
उत्तराखंड में इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा, हिंदी टाइपिंग टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा।
इसमें 100 अंक की वैकल्पिक प्रकार की परीक्षा होगी जिसे हल करने के लिए दो घंटा का समय दिया जाएगा।
परीक्षा में कॉमर्स, मैनेजमेंट और सामान्य हिंदी से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
इसके अलावा टाइपिंग टेस्ट में एक प्रश्न पत्र दिया जाएगा जिसे 4,000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा की गति से 10 मिनट में पूरा करना होगा।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर दिए गए 'Exams/Recruitments' सेक्शन पर क्लिक करें।
अब यहां इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
इसके बाद लॉगिन करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
अब आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।