
भाई के सपने को सच करने के लिए छोड़ी नौकरी, फिर बने IAS अधिकारी
क्या है खबर?
अगर आप किसी चीज के लिए सच्चे मन से मेहनत करते हैं, तो आपकी मेहनत रंग लाती है। इस बात को आशुतोष द्विवेदी ने सच कर दिखाया है।
जी हां, आशुतोष द्विवेदी ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की IAS परीक्षा में 70वीं रैंक लाकर इस बात को सच साबित कर दिया है।
साल 2017 में UPSC IAS का रिजल्ट जारी होने के बाद आशुतोष की दुनिया ही बदल गई।
आइए जानें कैसे पढ़ाई करके आशुतोष बने IAS अधिकारी।
प्रेरणा
किससे प्रभावित होकर बने IAS अधिकारी
आशुतोष द्विवेदी ने अपने बड़े भाई के सपने को पूरा करने के लिए IAS अधिकारी बनने का सोचा था।
द बेटर इंडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि अपने एक-दो प्रयास के बाद वे GAIL की नौकरी करने लगे थे, लेकिन फिर साल 2017 में उनका चयन UPSC IAS अधिकारी के तौर पर हुआ।
GAIL में नौकरी करते समय वे एक महिला की बात से काफी प्रभावित हुए और उन्हें अपना लक्ष्य क्लीयर पता चल गया।
जानकारी
भाई नहीं कर पाए थे ये परीक्षा पास
आशुतोष का कहना है कि जब वह 8वीं में थे तब उनके भाई ने ये परीक्षा दी थी। उन्होंने प्रीलिम्स, मेन्स परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन फाइनल लिस्ट में रह गए थे। उन्हें अपने भाई का ये सपना पूरा करना था।
किताबें
इन किताबों से की पढ़ाई
आशुतोष ने अपनी पढ़ाई की स्ट्रेटजी के बारे में बात करते हुए कुछ कितबों के बारे में भी बताया, जिनका उपयोग उन्होंने तैयारी करने के लिए किया था।
भारतीय स्वतंत्रता के संघर्ष के बारे में पढ़ने के लिए सबसे अच्छी किताब बिपिन चंद्र की 'आजादी के लिए भारत का संघर्ष' है। ये पांच विशेषज्ञ लेखकों द्वारा लिखी गई है।
वहींं महात्मा गांधी की 'सत्य के साथ मेरे प्रयोग' एथिक्स के लिए पढ़ाई करने के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
बयान
इसकी तैयारी करना है एक तपस्या
आशुतोष के अनुसार इस परीक्षा की तैयारी करना एक तपस्या की तरह है। ये परीक्षा व्यक्ति को अंदर से बदल देती है। समाज और देश में परिस्थितियों के बारे में अध्ययन करने से सामान्य व्यक्ति भी बेहतर और संवेदनशील नागरिक बन जाता है।
इंटरव्यू टिप्स
इंटरव्यू के लिए अपनाएं ये टिप्स
उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए अच्छी तैयारी करनी चाहिए। उम्मीदवारों को इन टिप्स को अपनाकर इंटरव्यू के लिए तैयारी करनी चाहिए।
आशुतोष ने कहा कि इंटरव्यू के लिए कुछ नया पढ़ने की कोशिश न करें।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंटरव्यू के लिए जाने से पहले विस्तृत आवेदन पत्र (DAF) जरुर पढ़ें और समझें कि आपसे क्या प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
आशुतोष कहते हैं कि मॉक इंटरव्यू उम्मीदवारों के लिए काफी मददगार होते हैं।