
NEET UG के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, फिर से शुरू हुई प्रक्रिया
क्या है खबर?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) UG 2023 के लिए पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू हुई है।
वे उम्मीदवार जो किन्ही कारणों के चलते आवेदन नहीं कर पाए थे, वे आज से आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए छात्रों को केवल 2 दिन का समय दिया गया है।
उम्मीदवार आज से लेकर 13 अप्रैल की रात 11:59 बजे तक ही आवेदन कर पाएंगे।
NTA
NTA ने जारी की ये चेतावनी
NEET UG के लिए आवेदन सीमा बढ़ाने को लेकर उम्मीदवारों ने मांग की थी। इसके बाद NTA ने दोबारा आवेदन विंडो खोलने का फैसला लिया।
NTA ने आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चेतावनी जारी की है कि सभी उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह भरें, इसके बाद आवेदन सुधार के लिए कोई मौका नहीं दिया जाएगा।
इससे पहले फॉर्म जमा करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन फॉर्म सुधार की विंडो 8 से 10 अप्रैल के बीच खोली गई थी।
परीक्षा
कब आयोजित होगी परीक्षा?
NEET UG की परीक्षा का आयोजन 7 मई को किया जाएगा।
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड मई की शुरुआत में जारी होने का अनुमान है।
परीक्षा की अवधि 200 मिनट यानि 3 घंटे 20 मिनट है।
परीक्षा का आयोजन देश और विदेशों के 400 से भी ज्यादा शहरों में दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक किया जाएगा।
परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाती है।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
NEET UG की परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां होम पेज पर 'NEET UG 2023 एप्लीकेशन फॉर्म' पर क्लिक करें।
इसके बाद पंजीकरण करें और अपनी लॉगिन जानकारी प्राप्त करें।
लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें। इसमें सभी जरूरी दस्वावेज और जानकारियां दर्ज करें।
इसके बाद उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।
फॉर्म जमा करने के बाद पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें।
आवेदन
इस बार पंजीकरण का रिकॉर्ड टूटा
NEET UG 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 अप्रैल को समाप्त हो गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस तारीख तक 21 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। ये संख्या पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा है।
अब आवेदन के लिए 2 दिन का समय दोबारा दिया गया है। इस दौरान कई छात्र परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे।
इसके बाद परीक्षा के लिए कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या में इजाफा देखा जा सकता है।