बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट: इस साल लड़कों ने मारी बाजी, हिमांशु राज ने किया टॉप
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 26 मई को 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। काफी लम्बे समय से इंतजार कर रहे छात्र अब अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल रोहतास के हिमांशु राज ने टॉप किया है। टॉप तीन की लिस्ट में पांच छात्र-छात्राएं शामिल हैं, जिसमें सिर्फ एक लड़की है। बोर्ड इससे पहले ही 24 मार्च को 12वीं का रिजल्ट जारी कर चुका है। आइए जानें कितने नंबरों के साथ किसने किया टॉप।
इन छात्रों ने किया टॉप
बिहार के रोहतास जिले के जनता हाई स्कूल तनौज के हिमांशु राज ने 481 नंबरों के साथ बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है। वहीं समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार ने 480 नंबर प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया है। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 478 नंबरों के साथ भोजपुर के श्री हरकेन कुमार जैन ज्ञान स्थली आरा के छात्र शुभम कुमार, औरंगाबाद के पटेल हाई स्कूल दौड़नगर के राजवीर और अरवल के बालिका हाई स्कूल से जूली कुमारी हैं।
कुल इतने छात्रों ने पास की परीक्षा
इस बार बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 15 लाख छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से 80.59% छात्र पास हुए हैं। 4 लाख से अधिक छात्रों ने प्रथम श्रेणी में, पांच लाख से ज्यादा छात्रों ने दूसरी श्रेणी में और लगभग तीन लाख छात्रों ने तीसरी श्रेणी में परीक्षा पास की है। टॉप 10 की लिस्ट में 41 छात्र-छात्राओं ने अपनी जगह बनाई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षाएं 17-24 फरवरी के बीच हुईं थी।
ऐसा रहा 12वीं का रिजल्ट
अगर हम 12वीं रिजल्ट की बात करें तो कुल 80.44 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। साइंस में नेहा कुमारी ने 95.2% नंबर के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। कॉमर्स में कौसर फातमा और सुधांशु नारायण चौधरी ने 95.2% नंबरों के साथ टॉप किया है। वहीं आर्ट्स में साक्षी कुमारी ने 94.80% नंबर से टॉप किया है। साथ ही कुल 83.06% लड़कियों और 79.04% लड़कों ने परीक्षा पास की है।
कैसे देखें अपना रिजल्ट?
रिजल्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर रिजल्ट के लिए लिंक दिया गया होगा। उस पर टैप करें। अब 10वीं रिजल्ट के लिए दिए गया लिंक पर टैप करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। इसके बाद मांगे जा रहे विवरण दर्ज करें। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। उसे देखें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।