SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड C परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, भरे जाएंगे इतने पद
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड C परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू कर दी है। ये भर्ती परीक्षा 2020, 2021 और 2022 के लिए आयोजित हो रही है। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 21 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। आइए आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता मापदंडों के बारे में जानते हैं।
कितने पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 297 पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। इसमें साल 2020 के लिए 127 पद, साल 2021 के लिए 134 पद और साल 2022 के लिए 36 पद हैं। कुल 229 पद सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हैं। अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 42 पद और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 20 पद आरक्षित हैं। अन्य पदों पर दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आरक्षण दिया जाएगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
ये विभागीय भर्ती परीक्षा है, इसमें आवेदन के लिए उम्मीदवारों का ग्रेड D पदों पर कार्यरत होना जरूरी है। शैक्षिक योग्यता में उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। SC, ST वर्ग को आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी। आरक्षित वर्ग के दिव्यांग उम्मीदवारों को 8 साल की छूट मिलेगी।
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, स्किल टेस्ट और सेवा रिकॉर्ड के मूल्यांकन के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी भाषा से कुल 200 अंक के सवाल पूछे जाएंगे। सभी सवाल वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय होंगे। प्रत्येक सवाल के गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। इसके बाद उम्मीदवारों को अंग्रेजी और हिंदी भाषा में स्किल टेस्ट देना होगा। तीनों चरणों के बाद अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां वन टाइम रजिस्ट्रेशन करें, लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म खोलें, इसमें सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें। आवेदन के लिए 10वीं की मार्कशीट, जाति प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी होना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसकी प्रति आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित सेवा प्राधिकरण में जमा कराना जरूरी है।