भारतीय डाक विभाग में 30,041 पदों पर निकली भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन
क्या है खबर?
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
भारतीय डाक विभाग ने देश के विभिन्न सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है।
सभी सर्किल में कुल 30,041 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (3 अगस्त) से शुरू हो चुकी है।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 23 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
आइए भर्ती प्रक्रिया और योग्यता मापदंडों के बारे में जानते हैं।
पद
पदों का विवरण
भर्ती अभियान के तहत उत्तर प्रदेश में 3,084 पद, बिहार में 2,300, छत्तीसगढ़ में 721 पद भरे जाएंगे।
राजस्थान में 2,031 और मध्य प्रदेश में 1,565 पदों पर नियुक्ति होंगी। इसके अलावा झारखंड, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, असम समेत अन्य राज्यों में भी रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
भर्ती अधिसूचना के मुताबिक, उम्मीदवारों को ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवकों के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
भर्ती
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
10वीं में गणित, अंग्रेजी के साथ स्थानीय भाषा में पढ़ाई जरूरी है। उम्मीदवारों को कंप्यूटर चलाना और साइकिल चलाना आनी चाहिए।
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल है।
अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीवारों को 3 साल की छूट मिलेगी।
चयन
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। उम्मीदवारों का चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।
सभी उम्मीदवारों के जमा आवेदनों के आधार पर मेरिट सूची तैयारी की जाएगी। उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की प्राथमिकता नहीं मिलेगी।
ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर उम्मीदवारों को 12,000 से 29,380 रुपये और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर 10,000 से 24,470 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
यहां होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की लिंक पर क्लिक करें।
सबसे पहले अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज कर पंजीकरण करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें।
आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा।
SC,ST, दिव्यांग वर्ग और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क शून्य है।