वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में निकली 1,191 पदों पर भर्ती, इस तारीख से करें आवेदन
भारत सरकार के कोल मंत्रालय के अधीन आने वाली वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCI) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होगी। इस अप्रेंटिस की अवधि 12 महीने की होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 16 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1,191 पद भरे जाएंगे। आइए इस भर्ती के लिए पात्रता और चयन प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।
पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत IIT पास ट्रेड अपरेंटिस के 815 पद हैं। इसमें सबसे ज्यादा 225 पद इलेक्ट्रिशियन के हैं। अन्य पद फिटर, मेकेनिक, वायरमैन, कंप्यूटर ऑपरेटर, वेल्डर, वायरमैन, ड्राफ्ट्समैन, पंप ऑपरेटर के हैं। फ्रेशर ट्रेड अप्रेंटिस में सुरक्षा गार्ड के 60 पद हैं। ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 101 पद और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 215 पद हैं। चयनित उम्मीदवारों को चंद्रपुर, नागपुर, पेंच, कान्हान, पाथाखेड़ा जैसे जगहों पर नियुक्ति दी जाएगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है। ITI पास ट्रेड अप्रेंटिस के लिए संबंधित ट्रेड में ITI पास होना अनिवार्य है। ग्रेजुएट और टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों के लिए BE, BTech की डिग्री होना जरूरी है। फ्रेशर ट्रेड सुरक्षा गार्ड पद के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल है। अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग है। आयु की गणना 16 सितंबर, 2023 के अनुसार की जाएगी।
कितना मिलेगा स्टाइपेंड?
सभी पदों के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को अलग-अलग स्टाइपेंड मिलेगा। ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों को 9,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा। टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 8,000 रुपये मिलेंगे। फ्रेशर ट्रेड सुरक्षा गार्ड पद पर 6,000 रुपये प्रतिमाह का भुगतान मिलेगा। 1 वर्षीय IIT डिप्लोमा प्राप्त उम्मीदवारों को 7,700 और 2 वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त युवाओं को 8,050 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। ट्रेनिंग के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों को नौकरी दी जा सकती है।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां सबसे पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर पंजीकरण करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें। यहां अपना नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, शैक्षिक प्रमाणपत्र आदि जानकारी अपलोड करें। जानकारी का सत्यापन करने के बाद फॉर्म सब्मिट करें। उम्मीदवार सभी जानकारियों को सावधानी के साथ भरें। 16 सितंबर के बाद आवेदन में सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा।