LOADING...
राजस्थान में कांस्टेबल के 3,578 पदों पर होगी भर्ती, 7 अगस्त से भरे जाएंगे आवेदन
राजस्थान में कांस्टेबल के 3,578 पदों पर होगी भर्ती

राजस्थान में कांस्टेबल के 3,578 पदों पर होगी भर्ती, 7 अगस्त से भरे जाएंगे आवेदन

लेखन राशि
Aug 04, 2023
11:34 am

क्या है खबर?

राजस्थान में कांस्टेबल के 3,578 पद भरे जाएंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। इस पुलिस भर्ती अभियान के जरिए राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी, कांस्टेबल ड्राइवर समेत अन्य पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 7 अगस्त से आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 28 अगस्त है। उम्मीदवार 28 अगस्त से 30 अगस्त के बीच आवेदन फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे।

योग्यता

कौन कर सकता है आवेदन?

कांस्टेबल जनरल ड्यूटी पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या समकक्ष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पुलिस दूरसंचार पद पर आवेदन के लिए भौतिकी विज्ञान और गणित के साथ विज्ञान विषय में 12वीं पास होना जरूरी है। कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए अधिसूचना जारी होने से 1 वर्ष पूर्व बना हुए स्थाई वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है। RAC और MBC बटालियन में कांस्टेबल पदों के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं।

शारीरिक

क्या है जरूरी शारीरिक योग्यता?

राजस्थान पुलिस भर्ती में आवेदन के लिए पुरुष उम्मीवारों की लंबाई 168 सेंटीमीटर और सीना 81 सेंटीमीटर से 86 सेंटीमीटर के बीच होना जरूरी है। महिला उम्मीदवारों की लंबाई 152 सेंटीमीटर और वजन कम से कम 47.5 किलोग्राम होना जरूरी है। पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 24 साल रखी गई है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2024 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Advertisement

चयन

कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। इसमें पास उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, तार्किक योग्यता, राजस्थान के सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। दोनों चरणों में प्रदर्शन के आधार पर परिणाम जारी होगा। चयनित उम्मीदवारों को पहले 2 वर्ष तक 14,600 रुपये प्रतिमाह भुगतान दिया जाएगा। इसके बाद पे लेवल 5 के अनुसार वेतन मिलेगा।

Advertisement

आवेदन

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर पंजीकरण लिंक पर क्लिक कर आवश्यक जानकारी दर्ज कर पंजीकरण करें। आईडी और पासवर्ड प्राप्त करने के बाद दोबारा लॉग इन करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म की लिंक खोले। शैक्षिक, व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करने के बाद शुल्क भुगतान करें। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क देना होगा।

Advertisement