
IIM: मैनेजमेंट के इस प्रोग्राम में प्रवेश के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
क्या है खबर?
मैनेजमेंट में अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वालों का देश के टॉप संस्थानों जैसे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) में पढ़ाई करने का सपना होता है।
ऐसे उम्मीदवारों के लिए हम एक अच्छी खबर लेकर आए हैं।
IIM इंदौर ने चार साल के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम 'प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (IPM)' में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं।
इस कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।
तिथियां
कब तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया?
IIM IPM 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 प्रक्रिया, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मार्च, 2020 है।
इस कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को एप्टीट्यूड टेस्ट देना होगा। IPM AT Test 2020 का आयोजन 30 अप्रैल, 2020 को किया जाएगा।
मई, 2020 के दूसरे सप्ताह में चयनित उम्मीदवारों के साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर जारी किए जाएंगे।
साक्षात्कार मई, 2020 के अंतिम सप्ताह में होगा।
जानकारी
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आवेदन फीस देना होगी। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 4,130 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 2,065 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
विवरण
कौन कर सकता है आवेदन, कितने साल का होता है कोर्स?
IPM मैनेजमेंट की एक डुअल डिग्री प्रोग्राम है। यह पाठ्यक्रम वर्ष 2011 में शुरू किया गया था। ये पूरे पांच साल की डिग्री होती है।
इसमें पहले तीन सालों में छात्रों को पाठ्यक्रम के बारे में पढ़ाया जाता है और अंत के दो साल मैनेजमेंट पर फेकस होते हैं।
इस पाठ्यक्रम में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
उम्मीदवारों को पहले अपनी ईमेल आईडी आदि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद रजिस्टर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। इसके बाद मांगे जा रहे सभी विवरण दर्ज करके आवेदन करें।
आवेदन करने के लिए आपको अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
आवेदन में अपने द्वारा भरी गई सभी जानकारी को जांच लें, उसके बाद सबमिट करें।
परीक्षा पैटर्न
क्या है परीक्षा पैटर्न?
इस प्रोग्राम में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवारों को कई चरण की चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा।
सबसे पहले उम्मीदवारों को एप्टीट्यूड टेस्ट देना होगा। उसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को ही लिखित योग्यता परीक्षा (WAT) और व्यक्तिगत साक्षात्कार (PI) में शामिल होने दिया जाएगा।
बता दें कि एप्टीट्यूड टेस्ट में क्वांटिटेटिव एबिलिटी और वर्बल एबिलिटी से प्रश्न होंगे।
WAT 30 मिनट का होगा, जिसमें उम्मीदवारों को दिए गए टॉपिक पर निबंध लिखना होगा।
जानकारी
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें ब्रोशर
इस प्रोग्राम की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ब्रोशर पढ़ सकते हैं या हंमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी ब्रोशर पढ़ सकते हैं। ब्रोशर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन यहां से करें।