JEE Main: जनवरी सेशन में हुई ये गलतियां न दोहराएं, ऐसे करें प्रदर्शन में सुधार
नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) 05, 07, 08, 09 और 11 अप्रैल, 2020 को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन का आयोजन करने वाला है। साल में दो बार जनवरी और अप्रैल में JEE का आयोजन किया जाता है। जनवरी की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार भी अप्रैल की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। दूसरे प्रयास में अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिए उम्मीदवारों को कई बातों का ध्यान रखना होगा। दूसरे प्रयास में प्रदर्शन को सुधारने के टिप्स जानें।
पहले वाली गलती न दोहराएं और पूरा सिलेबस कवर करें
इस प्रयास के लिए तैयारी शुरू करने से पहले आपको अपने द्वारा पहले प्रयास में की गई गलतियों को देखना चाहिए। आपको ध्यान देना चाहिए कि आपने पहले प्रयास के लिए तैयारी करने में क्या-क्या गलतियां की हैं और उन्हें दोहराना नहीं चाहिए। अगर आपने जनवरी वाले प्रयास में पूरे सिलेबस को कवर नहीं किया है तो इस गलती को इस बार न दोहराएं। साथ ही ध्यान दें कि किस टॉपिक से कितना पूछा गया था।
समय का करें सही उपयोग और पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करें
आपको बोर्ड परीक्षाओं और JEE मेन परीक्षा के बीच के समय का सही उपयोग करना चाहिए। उस समय आपको सिर्फ JEE मेन परीक्षा पर ध्यान देना चाहिए और उसकी तैयारी करनी चाहिए। आपको जनवरी सेशन के पेपर को भी हल करना चाहिए और देखना चाहिए कि आपने कहां गलती की थी। साथ ही आपको पिछले कई सालों के प्रश्न पत्र हल करने चाहिए और ऑनलाइन मॉक टेस्ट देने चाहिए।
अपने शिक्षक की मदद लें
अगर आपने अपने पहले प्रयास में अपने संदेह को क्लीयर करने के लिए अपने शिक्षकों की मदद नहीं ली थी तो इस गलती को इस बार न दोहराएं। किसी भी कॉन्सेप्ट आदि के संदेह को दूर करने के लिए अपने शिक्षक से बात करें।
परीक्षा के दौरान इन प्रश्नों को पहल हल करें और शॉर्ट कट का उपयोग करें
अगर आपने अपने पहले प्रयास में कठिन प्रश्नों को पहले हल करने की गलती की थी तो इस गलती को इस बार न दोहराएं। आपको सबसे पहले सरल प्रश्नों को और जो प्रश्न आपको आते हैं, उन्हें हल करना चाहिए। इसके बाद कठिन प्रश्नों को हल करना चाहिए। वहीं प्रश्नों को हल करने के लिए आपको शॉर्ट कट्स का उपयोग करना चाहिए। जिससे आप जल्दी से और आसानी से प्रश्नों को हल कर पाएंं।
सभी महत्वपूर्ण सूत्रों को रिवीजन जरुर करें
अगर आपने पिछली बार केवल कॉन्सेप्ट का रिवीजन किया था और सूत्रों का रिवीजन करने पर ध्यान नहीं दिया था तो इस बार ऐसा बिल्कुल नहीं करें। आपको महत्वपूर्ण सूत्रों का रिवीजन करना चाहिए और उन्हें याद रखना चाहिए।