हरियाणा TET 2019 के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें विवरण
शिक्षक बनना एक गर्व की बात होती है। अगर आप हरियाणा में शिक्षक बनने का सपना देखते हैं, तो आपको बता दें कि हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। HTET पास करने के बाद आप हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षक के पद पर नियुक्त हो सकते हैं। आइए जानें कैसे करें आवेदन।
तीन लेवल की होती है परीक्षा
HTET परीक्षा तीन लेवल की होती है। लेवल-1 (PT) क्लास एक से 5वीं तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए, लेवल-2 (TGT) क्लास 6वीं से 8वीं तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए और लेवल-3 (PGT) पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए होती है।
शुरु हुई आवेदन प्रक्रिया
HTET 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 07 अक्टूबर, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर, 2019 है। इसके साथ ही आवेदन के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, 2019 है। उम्मीदवार 19-23 अक्टूबर, 2019 तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं। HTET का आयोजन नवंबर के महीने में किया जाएगा। इसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी किए जाएंगे।
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
हरियाणा के SC और PH उम्मीदवारों को लेवल-1 के 500 रुपये, लेवल-2 के 900 रुपये और लेवल-3 के लिए 1,200 रुपये देने होंगे। बाकी सभी उम्मीदवारों को लेवल-1 के 1,000 रुपये, लेवल-2 के 1,800 रुपये और लेवल-3 के 2,400 रुपये देने होंगे।
ये पात्रता होनी चाहिए
क्लास एक से 5वीं तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने 50 प्रतिशत के साथ 12वीं और दो साल का एलीमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा किया हो। वहीं 6वीं से 8वीं तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए उम्मीदवार ने 50 प्रतिशत के साथ स्नातक और बैचलर इन एजुकेशन (B.Ed) की हो। पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (PGT) के लिए उम्मीदवार ने मास्टर डिग्री के साथ-साथ B.Ed की हो।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
तीनों लेवल की परीक्षा में उम्मीदवारों से 150 नंबर के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQs) प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। तीनों लेवल के सिलेबस के अनुसार प्रश्न पूछे जाएंगे। अनुसूचित जाति और PH वर्ग के उम्मीदवारों को छोड़कर सभी उम्मीदवारों को परीक्षा में पास होने के लिए 60% (90 नंबर) चाहिए होंगे। अनुसूचित जाति और PH वर्ग के उम्मीदवारों को 55% (82 नंबर) चाहिए होंगे।
कैसे करें आवेदन?
किसी भी लेवल के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको मांगे जा रहे विवरण भरकर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन करने के लिए आपको स्कैन की हुई पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर भी अपलोड करने होंगे।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
HTET की अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।