वीवर्क इंडिया ने दिया भरोसा, कहा- वैश्विक ब्रांच के दिवालियापन का नहीं पड़ेगा असर
क्या है खबर?
ऑफिस शेयरिंग कंपनी वीवर्क ने बीते दिन (6 नवंबर) अमेरिका के न्यू जर्सी संघीय अदालत में दिवालिया होने के लिए आवेदन किया है।
वीवर्क ग्लोबल के दिवालिया दाखिल करने के बाद वीवर्क इंडिया ने आज (7 नवंबर) एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा है कि वीवर्क ग्लोबल के दिवालिया होने से भारत में उसके कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
कंपनी ने कहा है कि वह पहले की तरह काम करती रहेगी।
बयान
कंपनी ने क्या कहा?
वीवर्क ने अपने पोस्ट में लिखा, 'वीवर्क इंडिया, वीवर्क ग्लोबल से एक अलग इकाई है। हालिया चैप्टर 11 फाइलिंग का भारत में हमारे सदस्यों और हितधारकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। हम हमेशा की तरह अपने सदस्यों, मकान मालिकों और भागीदारों का सेवा करना जारी रखेंगे। हम हमारे व्यवसाय की वृद्धि और सफलता के लिए प्रतिबद्ध हैं।'
बता दें सॉफ्टबैंक के निवेश वाली को-वर्किंग कंपनी बड़े पैमाने पर कर्ज और भारी घाटे से जूझ रही है।
प्रभाव
केवल 2 देशों तक ही सीमित है दिवालियापन
कंपनी ने कहा है कि उसके दिवालियापन दाखिल करने का प्रभाव केवल अमेरिका और कनाडा में पड़ेगा।
भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में इसके सदस्यों पर इसका कोई असर नहीं होगा।
रेगुलेटरी फीलिंग के अनुसार, कंपनी दुनिया भर में 777 स्थान पर लाखों वर्ग फुट क्षेत्र लीज पर देती है।
कंपनी ने अपने ऊपर 83,000 करोड़ रुपये से 4 लाख करोड़ रुपये तक की देनदारी की बात कही है।