इजरायल-हमास युद्ध का असर, अमेरिका में नफरती अपराध में 6 साल के फिलिस्तीनी बच्चे की हत्या
इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शिकागो में एक 71 वर्षीय मकान मालिक ने एक फिलिस्तीनी मुस्लिम महिला और उसके बच्चे पर दर्जनों बार चाकू से हमला किया। खबर है कि हमले में 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल है। अमेरिकी पुलिस ने आरोपी शख्स पर हत्या और नफरती अपराध का आरोप लगाया गया है। आइए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है।
आरोपी ने चाकू से 6 साल के बच्चे पर किए 26 वार- पुलिस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना शनिवार को शिकागो से 65 किलोमीटर दूर प्लेनफील्ड टाउनशिप के इलिनोइस में घटित हुई। विल काउंटी पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 6 साल के बच्चे पर 26 बार चाकू से वार किया था और उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि, उसकी मां के बचने की उम्मीद है। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने दोनों पीड़ितों के मुस्लिम होने और इजरायल-हमास युद्ध के कारण जानलेवा हमला किया था।
आरोपी ने कहा- तुम मुसलमानों को मरना होगा
पुलिस को अपने बयान में पीड़ित महिला ने बताया, "आरोपी उनके दरवाजे पर पहुंचा और उनका गला घोंटने लगा। वह बोल रहा था, तुम मुसलमानों को मरना होगा।" काउंसिल ऑफ अमेरिकन इस्लामिक रिलेशन (CAIR) शिकागो कार्यालय के प्रमुख अहमद रेहब ने इस हमले की निंदा की है और उनका दावा है कि पीड़ित फिलिस्तीनी-अमेरिकी हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम बच्चे और महिला पर हमला उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है।
महिला ने आरोपी से हाथापाई के दौरान 911 पर किया कॉल
अमेरिकी पुलिस ने बताया कि आरोपी जोसेफ कजुबा ने जब महिला और उसके बच्चे पर हमला किया तो वह इस दौरान 911 पर कॉल करने में कामयाब रही। पुलिस ने कहा, "घर के बेडरूम में बच्चा और महिला दोनों खून से लथपथ पड़े थे और उनके सीने और गर्दन पर चाकू के गहरे घाव थे, लेकिन बच्चे को नहीं बचाया जा सका।" उन्होंने कहा, "डॉक्टरों को पोस्टमॉर्टम में बच्चे के पेट से 7 इंच का चाकू बरामद हुआ है।"
वारदात के बाद पास ही रास्ते पर बैठा मिला आरोपी- पुलिस
पुलिस ने कहा कि 71 वर्षीय आरोप कजुबा घर के रास्ते के पास ही जमीन पर बैठा मिला और उसके माथे पर चोट लगी थी। उसके ऊपर हत्या, हत्या के प्रयास और नफरती अपराध की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा, "इस बात में कोई शक नहीं है कि बहुत ही निर्दयता से बच्चे की हत्या की गई है और हम नफरती अपराध के एंगल से ही पूरे मामले को जोड़कर जांच कर रहे हैं।"
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने घटना की निंदा की
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शिकागो में मुस्लिम बच्चे की नृशंस हत्या को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'कल इलिनोइस में एक बच्चे की नृशंस हत्या और बच्चे की मां की हत्या के प्रयास के बारे में जानकर जिल और मैं दुखी हो गए। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं परिवार के साथ हैं।' उन्होंने आगे लिखा, 'फिलिस्तीनी मुस्लिम परिवार के खिलाफ नफरत की इस हरकत के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है।'