वीवर्क की स्थिति चिंताजनक, समय रहते नहीं हुआ सुधार तो बंद हो सकती है कंपनी
ऑफिस स्पेस देने वाली कंपनी वीवर्क के भविष्य को लेकर चिंताजनक स्थित सामने आई है। कंपनी ने संभावित दिवालियापन की चेतावनी दी और कहा कि इसके बोर्ड के 3 सदस्यों ने पद छोड़ दिया है। इसके शेयरों में लगभग 27 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी ने चेतावनी जारी की है कि उसके मैनेजमेंट को कंपनी को चालू रखने और अगले वर्ष लिक्विडिटी बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पूंजी जुटाने की जरूरत है।
करना पड़ सकता है संपत्ति बेचने या दिवालियापन का रुख
CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने कहा, "यदि हम अपनी लिक्विडिटी की स्थिति और अपने ऑपरेशन के लाभ में सुधार करने में सफल नहीं होते हैं तो हमें कर्ज को रीस्ट्रक्चर करने, इक्विटी पूंजी की तलाश करने सहित रणनीतिक पहलुओं पर विचार करने की जरूरत हो सकती है।" कंपनी ने यह भी कहा कि संपत्ति बेचने या अमेरिकी दिवालियापन संहिता के तहत राहत प्राप्त करने सहित अन्य उपायों के बारे में सोचना पड़ सकता है।
कंपनी की मुश्किल बढ़ने के ये भी हैं कारण
कोरोना से कई कंपनियों द्वारा अपना ऑफिस खाली करने से भी इसकी मुश्किलें शुरू हुई थी। दूसरी तरफ लोगों के वर्क फ्रॉम होम में सक्षम होने से को-वर्किंग स्पेस की मांग में लगातार गिरावट ने भी कंपनी की कमाई पर असर डाला। 13 वर्ष पुरानी इस कंपनी ने दूसरी तिमाही के लिए लगभग 7,200 करोड़ रुपये के राजस्व पर लगभग 3,200 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दिखाया है, जबकि कंपनी का राजस्व साल-दर-साल 4 प्रतिशत बढ़ रहा था।
कंपनी को जारी रखने के लिए करने पड़ सकते हैं ये उपाय
रिपोर्ट के मुताबिक, वीवर्क ने कहा है कि कंपनी को जारी रखने की उसकी क्षमता अगले 12 महीनों में लिक्विडिटी और मुनाफे में सुधार के लिए मैनेजमेंट की योजना के सफल कार्यान्वयन पर निर्भर है। कंपनी को पटरी पर लाने के सुधारों में ऑफिस स्पेस के किराए को कम करना, लीज चार्ज में कटौती, बिक्री बढ़ाने और खर्चों को नियंत्रित करने, इक्विटी सिक्योरिटी या संपत्ति की बिक्री करके पूंजी जुटाने जैसे काम किए जा सकते हैं।
लगभग 33 देशों में है कंपनी की प्रॉपर्टी
जनवरी 2019 में सॉफ्टबैंक के नेतृत्व वाले सीरीज H राउंड में लगभग 8,200 करोड़ रुपये जुटाने के बाद वीवर्क की वैल्युएशन लगभग 3.8 लाख करोड़ रुपये थी। क्रंचबेस के अनुसार, वीवर्क ने सॉफ्टबैंक, इनसाइट पार्टनर्स, ब्लैकरॉक और गोल्डमैन सैक्स जैसे निवेशकों से कर्ज सहित कुल 1.8 लाख करोड़ रुपये से अधिक की फंडिंग जुटाई है। 30 जून, 2023 तक वीवर्क के रियल एस्टेट पोर्टफोलियो में 33 देशों में 777 स्थान शामिल थे, जिनमें कुल लगभग 9 लाख वर्कस्टेशन हैं।