इस धनतेरस फोनपे से खरीदें 24K सोना, कंपनी दे रही 3,000 रुपये कैशबैक
दिवाली और धनतेरस के त्योहारी सीजन के लिए फोनपे ने 24K सोने पर कैशबैक ऑफर की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार, फोनपे से कम से कम 1,000 रुपये की कीमत का 24K डिजिटल सोना खरीदने वाले ग्राहक 3,000 रुपये तक की कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। इस ऑफर का लाभ यूजर्स 9 से 15 नवंबर, 2023 तक ही उठा सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि प्रत्येक यूजर को ऑफर का लाभ केवल एक बार ही मिलेगा।
इस कैशबैक ऑफर का कैसे उठाएं लाभ?
24K सोने पर कैशबैक ऑफर का लाभ उठाने के लिए फोनपे ऐप को ओपन करें और होम पेज की निचली पट्टी पर मौजूद वेल्थ विकल्प पर टैप करें। इसके बाद अब वेल्थ स्क्रीन पर दिख रहे 'गोल्ड' को चुनें और 'बाय वन टाइम' पर टैप करें। अब 'रुपये में खरीदें' विकल्प को चुनकर 1,000 रुपये की कीमत का 24K सोना खरीदें और आगे की प्रक्रिया पूरी करें। इसके बाद भुगतान करने के लिए 'प्रोसीड टू पे' पर क्लिक करें।
1 करोड़ लोगों ने फोनपे से खरीदा सोना
कंपनी ने 24K सोने पर कैशबैक ऑफर की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी कि भारत में 19,000 से अधिक पोस्टल कोड के 1 करोड़ से अधिक ग्राहकों ने फोनपे प्लेटफार्म के जरिए 24K सोने की खरीदारी की है। कंपनी ने कहा है कि ग्राहक बिना किसी मेकिंग शुल्क के डिजिटल रूप से 24K सोने को खरीद सकते हैं और वह लॉकर का उपयोग भी कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होता है।