
अमेरिका-चीन टैरिफ युद्ध से भारत को फायदा, सस्ते होंगे मोबाइल और टीवी जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान
क्या है खबर?
अमेरिका द्वारा चीन पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद अब भारत में कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स सस्ते हो सकते हैं।
इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कई चीनी इलेक्ट्रॉनिक घटक निर्माता भारतीय कंपनियों को 5 प्रतिशत तक की छूट दे रहे हैं। इससे भारत में फोन, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की कीमतें कम हो सकती हैं।
भारतीय कंपनियां लागत में हुई इस बचत का लाभ ग्राहकों को देने पर विचार कर रही हैं ताकि मांग बढ़े।
झटका
अमेरिका-चीन शुल्क युद्ध से चीन को झटका
अमेरिका ने 2 अप्रैल को चीन पर भारी शुल्क लगाया, जिसके जवाब में चीन ने भी 34 प्रतिशत टैक्स लगा दिया।
इसके बाद, अमेरिका ने 9 अप्रैल तक अपने शुल्क को 125 प्रतिशत तक बढ़ा दिया। इससे चीन के उत्पाद अमेरिका में महंगे हो गए हैं और उनके पास बचा स्टॉक निकालना मुश्किल हो रहा है।
इसी वजह से वे भारत जैसी जगहों पर छूट देने को मजबूर हैं, जहां कंपनियां मई-जून से नए ऑर्डर दे रही हैं।
प्रोत्साहन
घरेलू निर्माण को मिल रहा प्रोत्साहन
भारत सरकार ने 28 मार्च को निष्क्रिय इलेक्ट्रॉनिक घटकों के लिए 22,919 करोड़ रुपये की उत्पादन प्रोत्साहन (PLI) योजना को मंजूरी दी, जिसका मकसद देश में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाना और आयात पर निर्भरता घटाना है।
गोदरेज और सुपर प्लास्ट्रोनिक्स जैसी कंपनियों ने कहा कि इस समय चीनी कंपनियों में घबराहट है और वे कीमतों को लेकर बातचीत को तैयार हैं।
इससे भारतीय उपभोक्ताओं को कीमतों में राहत मिलने की उम्मीद है।