दिसंबर में UPI से हुआ 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन
क्या है खबर?
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए दिसंबर 2024 में किए गए लेनदेन ने नया कीर्तिमान स्थापित किया।
यह लगातार आठवां महीना था जब UPI द्वारा किए गए लेनदेन की राशि 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक रही। यह आंकड़ा डिजिटल पेमेंट्स के प्रति भारतीय उपभोक्ताओं की बढ़ती निर्भरता को दर्शाता है और साल के अंत में इसने शानदार परिणाम दिए।
इस बढ़ोतरी से UPI के लगातार प्रभावी होने और भारत में डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में प्रगति को साबित किया।
लेनदेन
UPI लेनदेन की राशि और वृद्धि
दिसंबर में UPI लेनदेन की कुल राशि 23.25 लाख करोड़ रुपये रही, जो नवंबर की तुलना में 27.5 प्रतिशत अधिक है।
हालांकि, यह अक्टूबर के 23.5 लाख करोड़ रुपये के शिखर से थोड़ा कम है। लेनदेन की मात्रा भी 16.73 अरब पर पहुंच गई, जो पिछले महीने से अधिक है और पिछले साल के मुकाबले 39 प्रतिशत अधिक है।
यह आंकड़े डिजिटल लेनदेन की बढ़ती लोकप्रियता और भारत में वित्तीय क्षेत्र के डिजिटलीकरण को दिखाते हैं।
संभावनाएं
UPI के मजबूत आधार और भविष्य की संभावनाएं
UPI प्लेटफॉर्म पर प्रतिदिन औसतन 54 करोड़ लेनदेन किए गए, जो 600 से ज्यादा बैंकों के नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके साथ ही, प्रतिदिन 74,990 करोड़ रुपये का लेन-देन हो रहा है।
UPI द्वारा किए गए लेन-देन की बढ़ती संख्या और मूल्य ने यह साबित कर दिया है कि यह प्लेटफॉर्म भारत में डिजिटल भुगतान का प्रमुख साधन बन चुका है।
भविष्य में, UPI और भी अधिक विकास और विस्तार की ओर अग्रसर है।