UPI से भुगतान: आज से लागू हो रहे हैं ये बदलाव और नियम
मोबाइल डिवाइसेस पर तुरंत मोबाइल भेजने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में आज से कुछ बदलाव होने जा रहे हैं। दरअसल, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने गूगल पे, पेटीएम और फोनपे आदि ऐप्स और बैंक से ऐसी UPI IDs और नंबर्स बंद करने को कहा है, जो पिछले एक साल से निष्क्रिय हैं। अगर आपने एक साल से अपनी UPI ID इस्तेमाल नहीं की है तो वह आज से बंद हो जाएगी।
UPI में और क्या बदलाव होंगे?
अभी तक UPI पर दैनिक भुगतान की अधिकतम सीमा 1 लाख थी, लेकिन अब से अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थाओं के लिए दैनिक भुगतान की सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जापानी कंपनी हिटाची के साथ मिलकर देशभर में UPI ATMs लगाएगा। यहां यूजर्स QR कोड को स्कैन कर पैसा निकाल सकेंगे। UPI ATM से निर्बाध और सुरक्षित नकदी निकासी सुनिश्चित होगी। इस ATM से पैसा निकालना एकदम आसान है।
ये होंगे अन्य बदलाव
अब से अगर आप किसी को UPI से किसी को भुगतान करेंगे तो सामने वाले व्यक्ति का बैंक अकाउंट में दर्ज नाम स्क्रीन पर दिखेगा। ऐसा इसलिए ताकि ट्रांसफर के दौरान किसी और के खाते में पैसे न चले जाएं। एक अन्य बदलाव यह होना जा रहा है कि अब UPI वॉलेट और पेटीएम वॉलेट जैसे प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPIs) के जरिये किए गए 2,000 रुपये से अधिक के भुगतान पर 1. प्रतिशत की ट्रांजेक्शन फीस लगेगी।