
पेपाल से जुड़ा UPI, भारतीयों के लिए अंतरराष्ट्रीय भुगतान करना हुआ आसान
क्या है खबर?
वैश्विक भुगतान कंपनी पेपाल ने 23 जुलाई को पेपाल वर्ल्ड लॉन्च किया है, जो भारत के UPI समेत दुनिया के कुछ बड़े डिजिटल वॉलेट्स को जोड़ने वाला एक प्लेटफॉर्म है। यह नया सिस्टम भारत की NPCI इंटरनेशनल, टेनपे ग्लोबल, मर्काडो पेगो और वेनमो के साथ मिलकर शुरू किया गया है। इसके जरिए दुनियाभर में लगभग 2 अरब उपभोक्ताओं के लिए भुगतान और पैसे ट्रांसफर करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा।
उपयोग
कैसे करेंगे भारतीय यूजर्स इसका इस्तेमाल?
अब भारतीय यूजर्स पेपाल इंटरफेस में अपने UPI ऐप्स जैसे फोनपे या गूगल पे का उपयोग करके विदेशों में भी भुगतान कर सकेंगे। उदाहरण के लिए, अमेरिका से ऑनलाइन खरीदारी करते समय उन्हें पेपाल के अंदर UPI बटन दिखेगा, जिससे रुपये में तुरंत भुगतान हो सकेगा। यह क्रेडिट कार्ड या अन्य चैनलों की जरूरत को खत्म कर देगा। इससे पेमेंट प्रोसेस और सरल होगा और हर UPI ऐप को अलग-अलग देश में लॉन्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
भविष्य
प्लेटफॉर्म तकनीक-न्यूट्रल और भविष्य के लिए तैयार
पेपाल वर्ल्ड तकनीक-न्यूट्रल प्लेटफॉर्म है, जिसमें AI-शॉपिंग, स्टेबलकॉइन पेमेंट और डायनामिक पेमेंट बटन जैसी सुविधाएं भी आने वाले समय में मिलेंगी। कंपनी का दावा है कि यह सिस्टम क्लाउड-आधारित है, जिसमें ओपन API, मजबूत सुरक्षा और बेहतर ग्लोबल अपटाइम शामिल हैं। चीन में वेक्सिन पे या अमेरिका में वेनमो जैसे स्थानीय वॉलेट्स के साथ सीधा पेमेंट संभव होगा। इस बदलाव से भारतीय यूजर्स को वैश्विक लेनदेन में काफी आसानी होगी।
योजनाएं
वेनमो से साझेदारी और भविष्य की योजनाएं
पेपाल वर्ल्ड में पेपाल और वेनमो को पहली बार आपस में जोड़ा जाएगा, जिससे दोनों प्लेटफॉर्म के यूजर एक-दूसरे को दुनिया के किसी भी कोने से पैसे भेज सकेंगे। 2026 से वेनमो यूजर्स पेपाल स्वीकार करने वाले सभी वैश्विक व्यापारियों से खरीदारी कर सकेंगे। कंपनी ने कहा है कि आने वाले महीनों में और वॉलेट्स भी इस प्लेटफॉर्म से जुड़ेंगे। इससे भारतीय उपभोक्ताओं के लिए UPI का वैश्विक उपयोग और अधिक सहज, तेज और भरोसेमंद हो जाएगा।