निखिल कामथ के पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UPI को बताया दुनिया के लिए चमत्कार
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेरोधा प्रमुख निखिल कामथ के साथ एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान UPI को दुनिया के लिए चमत्कार बताया।
उन्होंने कहा कि जब विदेशी मेहमान भारत आते हैं, तो वे UPI के काम करने के तरीके को समझने में रुचि दिखाते हैं।
प्रधानमंत्री ने बताया कि जनधन खातों और डिजिटल तकनीक के सही उपयोग से देश में भ्रष्टाचार कम हुआ और करोड़ों लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे मिला।
डिजिटल भुगतान
डिजिटल भुगतान और तकनीक का लोकतंत्रीकरण
प्रधानमंत्री ने कहा, "आज मैं मात्र 30 सेकंड में 10 करोड़ किसानों के खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर कर सकता हूं। 13 करोड़ सिलेंडर उपभोक्ताओं को एक क्लिक में सब्सिडी भेज सकता हूं। UPI पूरी दुनिया के लिए एक चमत्कार है। जब विदेशी मेहमान आते हैं, तो मैं उन्हें UPI के बारे में बताने के लिए किसी भी विक्रेता से मिलने को कहता हूं।"
उन्होंने बताया कि भारत ने फिनटेक की दुनिया में नई ऊंचाइयों को छुआ है।
इनोवेशन फंड
युवाओं के लिए इनोवेशन फंड
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह तकनीक-प्रधान सदी है और भारत ने इसे पूरी दुनिया के सामने साबित किया है।
उन्होंने बताया, "हमने इनोवेशन के लिए एक अलग फंड बनाया है। युवाओं को जोखिम उठाना चाहिए। उन्हें यह महसूस होना चाहिए कि अगर वे असफल भी हो जाएं, तो उनका ख्याल रखने वाला कोई है।"
उन्होंने कहा कि यह फंड युवाओं को नवाचार करने और उनके विचारों को साकार करने में मदद करेगा।
तकनीकी क्रांति
भारत की तकनीकी क्रांति
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने फिनटेक के क्षेत्र में तकनीक का लोकतंत्रीकरण किया है।
उन्होंने कहा, "युवा याद रखेंगे कि एक समय ऐसा था जब एक सरकार ने पूरी दुनिया को मेरी जेब में, मेरे मोबाइल फोन में समाहित कर दिया।"
प्रधानमंत्री ने भारत को तकनीक-प्रधान युग में अग्रणी बताते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी इस बदलाव का नेतृत्व कर रही है और देश को नए आयाम पर ले जा रही है।