
अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट' हुई मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान
क्या है खबर?
अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को समीक्षकों की तरफ से हरी झंडी मिली, वहीं दर्शक भी दिल खोलकर फिल्म की कहानी और तमाम सितारों की अदाकारी की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब इस बीच फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है।
ऐलान
यह फिल्म सीख और सशक्त संदेश देती है- मुख्यमंत्री
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि 'तन्वी द ग्रेट' को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया गया है। उन्होंने दर्शकों से यह फिल्म देखने की अपील की है। उन्होंने कहा, "यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि सीख और सशक्त संदेश है। श्री अनुपम खेर समेत सभी कलाकारों को हार्दिक बधाई। हमारे राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री किया जाता है।" उधर अनुपन ने भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
"Tanvi The Great" सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि सीख और सशक्त संदेश है। श्री अनुपम खेर समेत सभी कलाकारों को हार्दिक बधाई और उनका अभिनंदन।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 22, 2025
संवेदनशील, मानवीय एवं सहृदय रहने के लिए प्रेरणा देने वाली यह फिल्म मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री होगी : CM@DrMohanYadav51 @AnupamPKher… pic.twitter.com/BY9MEodhYG
तन्वी द ग्रेट
'तन्वी द ग्रेट' के बारे में जानिए
'तन्वी द ग्रेट' की बात करें तो यह 21 साल की तन्वी रैना की कहानी है, जो ऑटिज्म डिसऑर्डर से पीड़ित है। फिल्म में तन्वी का किरदार शुभांगी दत्त निभा रही हैं। जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी, बोमन ईरानी और करण टैकर जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इस फिल्म में अनुपम ने भी अहम भूमिका निभाई है। सैकनिल्क के मुताबिक, 'तन्वी द ग्रेट' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर केवल 1.83 करोड़ रुपये कमाए हैं।